
Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 1 जनवरी 2023 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार
AajTak
Aaj Ki Taza Khabar: आज की खास खबर की बात करें तो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई है. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर इसकी जानकारी मिली. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
आज की खास खबर की बात करें तो दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई है. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर इसकी जानकारी मिली. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
कोरोना से तड़पता चीन, नई लहर में लाखों की मौत का अंदेशा... जिनपिंग भी बोले- यह मुश्किल वक्त
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने न्यू ईयर पर शनिवार को कोरोना की मार झेल रहे अपने देश के नागरिकों को संबोधित किया. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि चीन में कोविड की लहर नए चरण में प्रवेश कर गई है और इसका मुकाबला करना कठिन चुनौती बना हुआ है. उन्होंने कहा, "असाधारण प्रयासों के साथ हमने अभूतपूर्व कठिनाइयों और चुनौतियों पर विजय हासिल की है. यह किसी के लिए भी आसान यात्रा नहीं रही."
दिल्ली: ग्रेटर कैलाश के एक नर्सिंग होम में भीषण आग, 2 लोगों की मौत
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई है. आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के मुताबिक, सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर इसकी जानकारी मिली. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 के एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई. आग की सूचना दमकल विभाग को सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर दी गई. दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग में झुलसकर दो सीनियर सिटीजन महिलाओं की मौत हो गई, जिनकी उम्र 92 और 82 साल बताई जा रही है. इसके अलावा एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने 13 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है.
ऋषभ पंत अब भी ICU में, कप्तान रोहित ने भी डॉक्टर्स से की बात, जानें ताजा हेल्थ अपडेट

इंडियन ओशन रीजन यानी भारत के समुद्री इलाके में लगातार बढ़ रही चीन की मौजूदगी परेशान कर रही है. इसलिए भारतीय नौसेना तेजी से 27 पनडुब्बियां अपने फ्लीट में शामिल करने की तैयारी कर रही है. इनके शामिल होते ही भारती नौसेना की धमक बढ़ जाएगी. चीन-पाकिस्तान की हिम्मत नहीं होगी कि वो हमारे समुद्री इलाके पर नजर उठाएं.

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच विवाद गहरा गया है. इसको लेकर वे परिवार परेशान हैं, जिन घरों के लोग कनाडा में रहते हैं. लाखों की संख्या में भारतीय छात्र कनाडा में पढ़ाई करते हैं. ऐसे छात्रों के परिजन चिंतित हैं. उनका कहना है कि दोनों देशों को बातचीत करके जल्द से जल्द विवाद खत्म कर देना चाहिए.

कनाडा में मर्डर, पंजाब में छापे... गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 1000 गुर्गों के पीछे पड़े 5000 पुलिसवाले
पंजाब के एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या के बाद जैसे हालात कनाडा में बने हुए हैं, उसे देखते हुए पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, दूसरी तरफ गोल्डी बराड़ के गुर्गों को पकड़ने के लिए भी पंजाब पुलिस की छापामार कार्रवाई जारी है.