
90Hz डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरे के साथ Samsung के दो नए फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
AajTak
Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स की ग्लोबल लॉन्चिंग इसी हफ्ते की गई थी. हालांकि, सैमसंग ने Galaxy A52 और Galaxy A72 के साथ Galaxy A52 5G की भी ग्लोबल लॉन्चिंग की थी.
Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स की ग्लोबल लॉन्चिंग इसी हफ्ते की गई थी. हालांकि, सैमसंग ने Galaxy A52 और Galaxy A72 के साथ Galaxy A52 5G की भी ग्लोबल लॉन्चिंग की थी. लेकिन, 5G मॉडल को भारत में नहीं लॉन्च किया गया है. Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 दोनों में 90Hz डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. भारत में Samsung Galaxy A52 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,499 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Galaxy A72 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही स्मार्टफोन्स को ऑसम ब्लैक, ऑसम ब्लू, ऑसम वायलेट और ऑसम वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. लॉन्च ऑफर की बात करें तो Galaxy A52 पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स, डेबिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स के जरिए ग्राहकों को 2,000 रुपये तक का कैशबैक और Galaxy A72 पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी फायदा मिलेगा.More Related News













