
83 स्क्रीनिंग में Deepika Padukone का गॉर्जियस लुक, Anushka Sharma बोलीं- स्टनिंग
AajTak
दीपिका के रेड कारपेट लुक के सेलेब्स भी कायल दिखे. अनुष्का शर्मा ने दीपिका पादुकोण के लुक को स्टनिंग बताया. दीपिका ने अपने रेड कारपेट लुक की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की थीं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- #ThisIs83. दीपिका का ये पोस्ट तुरंत वायरल होने लगा. फैंस ही नहीं सेलेब्स ने भी दीपिका के लुक पर कमेंट किया.
साल की मचअवेटेड फिल्म 83 क्रिसमस वीकेंड में रिलीज हो रही है. फिल्मी सितारों के लिए बुधवार को मूवी की स्क्रीनिंग रखी गई. रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण के गॉर्जियस लुक ने सभी का ध्यान खींचा. स्टनिंग गाउन में दीपिका की खूबसूरत की जितनी तारीफ की जाए वो कम है.

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












