
7 साल छोटे अविनाश से क्यों की संभावना सेठ ने शादी? बताया सालों से क्या करते हैं पति
AajTak
संभावना सेठ के पति अविनाश एक राइटर हैं. वो फिल्मों और बेव सीरीज की कहानियां लिखते हैं. लेकिन जब संभावना ने अविनाश से शादी की थी, तो वो अपने करियर में कुछ भी नहीं कर रहे थे. लेकिन फिर भी संभावना ने अविनाश से शादी क्यों की इस बारे में अब कपल ने खुद बताया है.
संभावना सेठ और अविनाश फैंस के फेवरेट कपल बन चुके हैं. यूट्यूब पर दोनों ही काफी पॉपुलर हैं. दोनों के व्लॉग्स ट्रेंड में रहते हैं. वीडियो में संभावना और अविनाश के प्यार और खट्टी-मीठी नोक-झोंक को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अविनाश संभावना से सात साल छोटे हैं. ऐसे में कई लोग एक्ट्रेस से अक्सर पूछते हैं कि आखिर उन्होंने सात साल छोटे अविनाश से शादी क्यों रचाई? अब एक्ट्रेस ने खुद ही इस सवाल का जवाब दे दिया है.
अविनाश पर है संभावना को गर्व
संभावना के बारे में तो आप सभी लोग जानते हैं. वे भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. बिग बॉस में भी संभावना ने खूब धमाल मचाया था. वहीं, संभावना के पति अविनाश एक राइटर हैं. वो फिल्मों और बेव सीरीज की कहानियां लिखते हैं. लेकिन जब संभावना ने अविनाश से शादी की थी, तो वो अपने करियर में कुछ भी नहीं कर रहे थे. लेकिन फिर भी उन्होंने अपने दिल की सुनी और अविनाश संग जिंदगी गुजारने का फैसला लिया.
अब अविनाश की लिखी हुई फिल्म Nausikhiye की अनाउंसमेंट हो गई है. संभावना ने अपने व्लॉग में फैंस को इस बारे में जानकारी दी. अपने पति की कामयाबी होती देख वे सुपर हैप्पी हैं. संभावना ने व्लॉग में बताया की अविनाश कितने ज्यााद मेहनती हैं और वो उनकी फैमिली का भी बहुत ध्यान रखते हैं. पति के बारे में बात करते-करते संभावना काफी इमोशनल हो गईं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
संभावना ने कहा- मैं अविनाश के लिए कितना खुश हूं, वो बता भी नहीं सकती हूं. बहुत ज्यादा प्रॉब्लम्स हम लोगों ने फेस की हैं. मेरी तबीयत खराब हो गई थी, मेरा पापा का निधन हो गया, लेकिन उसके साथ अविनाश मेहनत करता गया. हमारी जिंदगी में जितनी भी मुश्किलें आई हों, लेकिन अविनाश ने हार्ड वर्क करना कभी नहीं छोड़ा. अविनाश का ये दूसरा प्रोजेक्ट है और हम बहुत ज्यादा खुश हैं.
फिल्म लिखने में अविनाश को लगे 2 साल

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












