
6000mAh की बैटरी के साथ Realme C25 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 9,999 रुपये
AajTak
Realme ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme C25 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए देश में Realme C25 के अलावा Realme C20 और Realme C21 को भी लॉन्च किया है.
Realme ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme C25 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए देश में Realme C25 के अलावा Realme C20 और Realme C21 को भी लॉन्च किया है. ये भी कंपनी के बजट स्मार्टफोन्स ही हैं. इनमें से Realme C25 सबसे महंगा फोन है. इसे 6,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. Realme C25 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. इस नए स्मार्टफोन को वाटरी ब्लू और वाटरी ग्रे कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है. Realme C25 की बिक्री 16 अप्रैल से शुरू होगी और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और मेजर रिटेल स्टोर्स से कर पाएंगे. Realme C25 को सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












