
50 साल से ज्यादा की उम्र में 'डेटिंग' पड़ी भारी, कर्ज में डूबी महिला, अब...
AajTak
50 साल से ज्यादा उम्र की महिला ने डेटिंग ऐप पर एक शख्स से मिली. वह प्यार में पड़ गई. इसका फायदा उठाकर शख्स ने महिला से पैसे मांगे और वह देती चली गई.
ऑनलाइन डेटिंग स्कैम में एक महिला ने करीब 70 लाख रुपए गंवा दिए. उसे अपना घर तक गिरवी रखना पड़ा. वह कर्ज में डूब गई है. जिसे चुकाने के लिए उसे अपना रिटायरमेंट आगे शिफ्ट करना पड़ रहा है.
महिला का नाम कैथी है. ABC7 से बातचीत में महिला ने बताया- मैंने सोचा कि मुझे प्यार हो गया है. क्योंकि जब भी मैं उससे बात करती थी मेरे दिल के दरवाजे खुल जाते थे. वह बहुत इंटरेस्टिंग और एक्साइटिंग था. हर फोन कॉल पर बातचीत खत्म होने से पहले हमलोग बारी-बारी से प्रार्थना करते थे. वह क्यूट था.
इंटरव्यू में महिला ने बताया कि वह SilverSingles नाम के डेटिंग वेबसाइट पर एक शख्स से मिली थी. बता दें कि यह वेबसाइट 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए है.
उस शख्स के साथ कैली के रिश्ते गहरे होते गए. महिला ने बताया कि शख्स उसे बहुत प्यारे नाम से बुलाया करता था और लगातार उसकी तारीफ करते रहता था. उन दोनों की कभी मुलाकात नहीं हुई थी लेकिन जब शख्स ने पैसे मांगने शुरू किए तो कैथी को उस पर जरा भी शक नहीं हुआ.
कैथी ने कहा- मैंने उससे मिलने को पूछा. और उसने कहा 'मैं एक जॉब के लिए टोरंटो निकल रहा हूं, और मुझे जल्दी जाना होगा'. टोरंटो में कुछ हफ्ते बिताने के बाद उसने कहा 'यहां काम करने के लिए मुझे कुछ परमिट लेना होगा और इसके लिए मुझे करीब 4 लाख रुपए चाहिए'
कैथी ने आगे बताया- तो मैंने सोचा... हां, मुझे इस शख्स की मदद करनी चाहिए. मैं उसके प्यार में पड़ गई थी. मैं क्यों उसकी मदद नहीं करती?

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












