
45 की उम्र में जुड़वा बच्चों के पिता बने कसौटी टीवी शो फेम एक्टर, बोले- डरा हुआ था
AajTak
विकास ने जुड़वा बच्चों और पत्नी जाह्नवी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैं थोड़ा डरा हुआ था, यह सोचकर कि इस उम्र में मैं पिता बन रहा हूं, लेकिन जाह्नीव मेरे साथ खड़ी रहीं और उन्होंने मुझे समझाया. उम्मीद दिखाई. मैं इससे निकला और देखिए हमारे दो बच्चे हुए हैं.
टीवी का पॉपुलर चेहरा विकास सेठी, 45 की उम्र में पिता बने हैं. यह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहीं तो होगा', 'ससुराल सिमर का' और 'कसौटी जिदंगी की' में मुख्य भूमिका में नजर आए थे. पर्सनल फ्रंट की बात करें तो इन्होंने जाह्नवी राणा संग 2018 में शादी रचाई थी. 21 जून, 2021 में दोनों ही जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने हैं. एक्टर 45 साल की उम्र में पिता बने हैं. हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि इस उम्र में पिता बनने को लेकर वह थोड़ा घबराए हुए थे.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












