
44 साल की तनीषा मुखर्जी ने 4 साल पहले फ्रीज कराए एग्स, मदरहुड पर कही ये बात
AajTak
तनीषा ने कहा- डॉक्टर ने मुझे बताया था कि एग्स फ्रीज कराने से उनके शरीर पर इसका असर पड़ सकता है. उनकी सलाह थी कि मुझे एग्स तभी फ्रीज कराने चाहिए जब बच्चा कंसीव करने की कोई उम्मीद ना बची हो. ये पर्सनल चॉइस है.
काजोल की बहन एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में मदरहुड पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उन्होंने 39 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करा लिए थे. मदरहुड पर और क्या क्या तनीषा ने कहा, चलिए जानते हैं. तनीषा ने बताया कि उनके दिमाग में काफी समय से मदरहुड को लेकर ख्याल आ रहे थे. अपने 39वें जन्मदिन पर वे काफी सोच विचार में थीं. अंत में उन्होंने फैसला किया कि वे अपने एग्स फ्रीज कराएंगी. एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में तनीषा ने एग्स फ्रीज कराने का फैसला किया.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












