
36वें जन्मदिन पर पहली बार एक-दूसरे से मिलीं जुड़वा बहनें, तस्वीरें वायरल
AajTak
दोनों ही बहनों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो जुड़वा हैं और ना ही उन्हें अपने बैकग्राउंड के बारे में ज्यादा मालूम था. इन दोनों की यह मुलाक़ात उनके जन्म के बाद की पहली मुलाकात है.
फिल्मों में ऐसी कहानियां अक्सर सुनने को मिलती हैं कि जुड़वा भाई या बहन आपस में कई साल बाद एक-दूसरे को मिल जाते हैं. लेकिन सोचिए अगर ऐसी घटना वास्तव में कहीं सामने आ जाए तो क्या होगा. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दो जुड़वा बहनें एक-दूसरे से 36वें जन्मदिन पर आपस में मिलीं. Photo: Molly Sinert and Emily Bushnell_fb डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला दक्षिण कोरिया की दो बहनों का है, इन दोनों बहनों को अमेरिका के अलग-अलग परिवारों ने गोद लिया था. दोनों बहनें बचपन में जन्म के बाद ही अलग-अलग हो गई थीं. Photo: Molly Sinert and Emily Bushnell_fb इन दो बहनों के नाम मौली सिनर्ट और एमिली बुशनेल हैं. दोनों बहनों को इस बात की जानकारी नहीं थीं कि वह जुड़वा हैं और ना ही उन्हें अपने बैकग्राउंड के बारे में ज्यादा मालूम था. इन दोनों की यह मुलाक़ात उनके जन्म के बाद की पहली मुलाकात है. Photo: Molly Sinert and Emily Bushnell_fbMore Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












