
34 साल बाद लौट रहा है 'ताकेशी कैसल', भुवन बाम ने याद दिलाया बचपन
AajTak
34 साल बाद जापानी गेम शो 'ताकेशी कैसल' एक बार बचपन की यादें ताजा करने आ रहा है. जावेद जाफरी की जगह भुवन बाम शो होस्ट करेंगे. 'ताकेशी कैसल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो बेहद मजेदार है.
इंतजार खत्म हुआ. जापानी गेम-शो ताकेशी कैसल का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हंसी ठहाकों से भरपूर ट्रेलर दर्शकों को शो की एक झलक देता है. एक्टर और कंटेंट क्रिएटर भुवन बम के अल्टर ईगो 'टीटू मामा' हमें पुरानी यादों से भरे गेम-शो के फॉर्मेट की ओर ले जाता है. जो हमें महान ताकेशी किटानो सहित मुख्य किरदारों का परिचय कराता है.
रिलीज हुआ ट्रेलर ट्रेलर में भुवन बम 'टीटू मामा' के रूप में 90 के दशक के बच्चों की यादें ताजा करते दिख रहे हैं. इस बार शो में जावेद जाफरी की जगह भुवन बाम कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे, जिन्हें यूट्यूब की दुनिया में बीबी वाइन्स के लिए जाने जाता है.
तीन दशकों से अधिक समय के बाद वापसी करने वाले इस मशहूर गेम शो का यह नया सीजन पहले से ज्यादा मजेदार होने वाला है. प्राइम वीडियो पर शो 2 नवंबर से स्ट्रीम होगा. जापानी गेम-शो ताकेशी कैसल को लेकर भुवन काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा- ताकेशी कैसल मेरे बचपन के दिनों का अभिन्न अंग रहा है. जावेद सर के कमेंट के बारे में मैं जब भी सोचता हूं, तो यह मुझे रोमांचित कर देता है.
इसलिए जब मुझे इसके रीबूट का हिस्सा बनने का मौका मिला, तो मेरे उत्साह की कोई सीमा नहीं थी. इसलिए मैंने फैसला किया कि बीबी की वाइन्स के टीटू मामा, देसी लहजे और नए नजरिए के साथ इस शो को और बेहतर बना सकते हैं.
भुवन ने किया शुक्रिया भुवन ने आगे बात करते हुए कहा- मैं प्राइम वीडियो का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे एक ऐसे शो में काम करने का मौका दिया जो मेरे पसंदीदा शो में से एक था. मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक गेम-शो रीबूट और उसमें मेरे द्वारा सुनाई वाली स्टोरीज सुनकर उन्हें काफी मजा आने वाला है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












