
32 साल की एक्ट्रेस की इंफेक्शन से मौत, 10 साल पुरानी सर्जरी से जुड़ा कनेक्शन
AajTak
न्यूयॉर्क सिटी ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने पुष्टि की है कि चार्ल्बी डीन का निधन बैक्टीरियल सेप्सिस की वजह से हुआ था. वो 32 साल की थी. एक्ट्रेस के भाई ने बताया था कि साल 2009 में चार्ल्बी डीन का काफी खतरनाक एक्सीडेंट हुआ था. इसके बाद डॉक्टरोंं ने उनकी स्प्लीन को निकाल दिया था. शायद इसीलिए वो इन्फेक्शन से लड़ नहीं पाईं.
हॉलीवुड एक्ट्रेस चार्ल्बी डीन की मौत का कारण सामने आ गया है. 32 साल की चार्ल्बी का निधन अगस्त 2022 में अचानक हो गया था. इससे उनके परिवार, करीबियों और फैंस को बड़ा झटका लगा था. तब एक्ट्रेस की मौत के कारण का खुलासा नहीं किया गया था. लेकिन अब न्यूयॉर्क सिटी मेडिकल एग्जामिनर ने एक्ट्रेस की मौत का कारण बता दिया है.
सामने आया एक्ट्रेस की मौत का सच
न्यूयॉर्क सिटी ऑफिस ऑफ चीफ मेडिकल एग्जामिनर ने पुष्टि की है कि चार्ल्बी डीन का निधन बैक्टीरियल सेप्सिस की वजह से हुआ था. ये सेप्सिस की दिक्कत अस्प्लेनिया (शरीर में तिल्ली यानी स्प्लीन ना होना) की वजह से थी, जो एक्ट्रेस के धड़ में चोट लगने की वजह से उन्हें हुआ था.
चार्ल्बी डीन को बैक्टीरियल सेप्सिस Capnocytophaga नाम के एक बैक्टीरिया से इन्फेक्ट होने के कारण हुआ था. ये काफी रेयर इन्फेक्शन है. लेकिन Capnocytophaga की कई प्रजातियां हैं, जो इंसानों के मुंह में पैदा होती हैं. ये प्रजातियां कुत्ते और बिल्लियों के मुंह में भी होती हैं. जिन लोगों को ऑटोइम्यून बीमारियां हैं या जिसके पास स्प्लीन नहीं है, उन्हें इससे खासकर खतरा होता है. हालांकि ये बात अभी भी ये बात साफ नहीं की गई है कि उन्हें ये इन्फेक्शन किसी जानवर के चाटने याा काटने से हुआ था.
10 साल पहले हुआ था ये
एक्ट्रेस के निधन के कुछ दिनों बाद उनके भाई एलेक्स जेकब्स ने रोलिंग स्टोन संग बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे चार्ल्बी डीन को इस बीमारी के छोटे-छोटे लक्षण महसूस हुए थे. उन्होंने अपने मंगेतर को आधी रात को जगाया था और उन्हें अस्पताल चलने के लिए कहा था. अस्पताल जाने के कुछ ही घंटों बाद चार्ल्बी डीन की मौत हो गई थी.













