
3 हजार स्टेप्स की चढ़ाई, कैमरे में कैद सोनम-राजा और कातिल... पुलिस के लिए यूं अहम सबूत बन गए ये वीडियो
AajTak
मेघालय में राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में कातिलों का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें कातिल अपने चेहरे छुपाने की कोशिश कर रहे थे. यही नहीं सोनम और राजा से कातिलों की दूरी महज 20 मिनट की थी. जानिए सोनम की साजिश और क्राइम सीन रिक्रिएशन की पूरी कहानी.
Raja Raghuwanshi Murder Conspiracy: मेघालय में 23 मई को ट्रैकिंग के दौरान राजा रघुवंशी सोनम के साथ जिन रास्तों से गुजर रहा था, उन रास्तों पर तीनों कातिल पहले से ही मौजूद थे. राजा-सोनम और कातिलों के बीच करीब 20 मिनट का फासला था. ठीक कत्ल से पहले राजा और सोनम का आखिरी वीडियो सामने आने के बाद अब तीनों कातिलों का एक नया वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर साफ पता चलता है कि तीनों कातिल कैमरा देखकर अपना चेहरा छुपाने की कोशिश कर रहा था. क्योंकि उनकी साजिश तो कुछ और ही थी.
हाल ही में राजा और सोनम की ट्रैकिंग के दौरान वाली जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे 23 मई सुबह 9 बजकर 45 मिनट की है. उस वीडियो में सोनम और राजा के कैद होने से ठीक 20 मिनट पहले उसी कैमरे में तीन और लोग रिकॉर्ड हुए थे. तब सुबह के 9 बजकर 25 मिनट हुए थे. वे तीनों वही आकाश, वही आनंद और वही विशाल थे, जिन्होंने मिलकर राजा रघुवंशी का कत्ल किया था. अब चलिए उस वीडियो की पूरी कहानी आपको बताऊं उससे पहले दोनों वीडियो की बात की जाए.
कैमरे में कैद दोनों ही तस्वीरें देवेंद्र उर्फ देव सिंह नाम के एक शख्स ने अनजाने में रिकॉर्ड की थीं. दरअसल, देवेंद्र अपनी पत्नी के साथ मेघालय घूमने गए थे. और ये सिर्फ एक इत्तेफाक था की 23 मई को वो ठीक उसी जगह से गुजर रहे थे, जहां से आगे-आगे राजा के तीनों कातिल और पीछे पीछे खुद राजा और सोनम जा रहे थे. इस वीडियो में कैद इन पांचों की सच्चाई देवेंद्र और उनकी पत्नी को कैसे पता चली, वो आपको बताएं उससे पहले आइए कत्ल करने से महज कुछ देर पहले कैमरे में कैद हुए उन तीनों कातिल की तस्वीरों पर बात कर लें और उनके हाव भाव को समझने की कोशिश करें.
वीडियो शुरु होता है एक खूबसूरत सीनरी से. चारों तरफ हरियाली है. कच्ची पगडंडी. शायद दाईं तरफ खाई है. कैमरे में दूर से एक साथ तीन लोग ऊपर की तरफ चढ़ाई चढ़ते हुए नजर आते हैं. इधर टोपी पहने एक महिला और पुरुष ऊपर से नीचे की तरफ आते हुए कैमरे में कैद हो जाते हैं. सफेद शर्ट और नीली जींस पहने हाथ में डंडा लिए ये जो सबसे आगे आगे चल रहा है ये कोई और नहीं विशाल चौहान है. जैसे ही विशाल को अहसास होता है कि कोई कैमरा उसे रिकॉर्ड कर रहा है वो अजीब सी नजरों से उस तरफ देखता है और फिर सिर झुका लेता है. उस कैमरे में कैद विशाल और शिलांग पुलिस स्टेशन में बैठे उस विशाल की तस्वीरें एक ही है.
विशाल के ठीक पीछे चल रहे उस लड़के को शायद दूर से ही अंदाजा हो चुका था कि सामने से कोई कैमरे में कुछ रिकॉर्ड कर रहा है. लिहाजा, कैमरा क्रॉस करने से पहले ये एक बार भी अपना चेहरा ऊपर की तरफ नहीं उठाता. बल्कि अपना सिर लगातार नीचे झुकाए रहता है. ये दूसरा लड़का कोई और नहीं आनंद कुर्मी है.
विशाल और आनंद के पीछे पीछे चल रहा तीसरा लड़का शायद तीनों में सबसे होशियार था. पल भर में जैसे ही इसे अहसास हुआ कि सामने से आ रहे लोगों में से एक के हाथ में कैमरा है, वो अचानक अपनी जुल्फों को अपना ढाल बना लेता है. जुल्फों से चेहरा छुपाने के साथ-साथ अब वो लगभग झुकता हुआ आगे बढ़ रहा है ताकि कैमरा उसके चेहरे को कैद ना कर सके. लेकिन कैमरा तो कैमरा ठहरा. किसी की चेहरा कैद करने के लिए बस एक फ्रेम ही काफी है. और उस पहले फ्रेम में ही वो कैद हो चुका था. ये तीसरा लड़का कोई और नहीं आकाश राजपूत है. वही आकाश राजपूत जिसने राज कुशवाहा के सिर पर तेजधार हथियार दाव से दो वार किए थे.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










