
3 फुट के अब्दू रोजिक को लेकर बड़ी खबर, फिनाले से पहले Bigg Boss 16 को कहेंगे अलविदा! फैंस शॉक्ड
AajTak
फैनक्लब का दावा है अब्दू रोजिक 12 जनवरी को बिग बॉस हाउस छोड़ देंगे. ऐसा वो अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से कर रहे हैं. क्योंकि शो एक्सटेंड हुआ है. अब फरवरी में बिग बॉस 16 का फिनाले होगा. ऐसे में अब्दू ने पहले से कुछ वर्क कमिटमेंट किए हुए थे. जिन्हें उनके लिए पूरा करना जरूरी है.
बिग बॉस फैंस के लिए बुरी खबर है. सुनने में आया है सबके चहेते अब्दू रोजिक शो को अलविदा कहने वाले हैं. अब्दू के फैंस जरूर ये खबर सुनकर शॉक्ड हो गए होंगे. हालांकि इस न्यूज में कितनी सच्चाई है इसकी हम पुष्टि नहीं करते हैं. बिग बॉस फैनक्लब पर अब्दू के रियलिटी शो को गुडबाय कहने की खबर आग की तरह फैल रही है.
शो से बाहर होंगे अब्दू?
फैनक्लब का दावा है अब्दू रोजिक 12 जनवरी को बिग बॉस हाउस छोड़ देंगे. ऐसा वो अपने वर्क कमिटमेंट की वजह से कर रहे हैं. क्योंकि शो एक्सटेंड हुआ है. अब फरवरी में बिग बॉस 16 का फिनाले होगा. ऐसे में अब्दू ने पहले से कुछ वर्क कमिटमेंट किए हुए थे. जिन्हें उनके लिए पूरा करना जरूरी है. अब्दू रोजिक की ये बिग बॉस में आखिरी विदाई होगी. अब्दू को बिग बॉस से लेने कोई स्पेशल आएगा. इसके बाद उनकी बिग बॉस की खूबसूरत जर्नी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी. यकीनन अब्दू रोजिक के फैंस उनसे जुड़ी ये खबर जानकर शॉक्ड हुए होंगे. पर अब्दू की सक्सेस और स्टारडम देख उनके चाहने वाले खुश हैं.
अब्दू ने किया सबको इंप्रेस
19 साल की उम्र में अब्दू रोजिक इंटरनेशनल स्टार बन गए हैं. तजाकिस्तान का ये सिंगर वर्ल्ड फेमस हो गया है. भारत में तो अब्दू की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोलती है. अब्दू रोजिक जबसे बिग बॉस 16 का हिस्सा बने हैं उनके चाहने वालों की तादाद बढ़ गई है. अब्दू रोजिक की क्यूटनेस पर लड़कियां मर मिटती हैं. 19 की उम्र में जितनी समझदारी की बातें अब्दू रोजिक करते हैं वो लोगों को इंप्रेस करता है. अब्दू रोजिक की मासूमियत, सिंगिंग और मिलियन डॉलर स्माइल की दुनिया दीवानी हो रखी है. अगर सचमुच अब्दू ने बिग बॉस को अलविदा कहा तो लोग उन्हें बेहद मिस करने वाले हैं. अब्दू का चार्म ही कुछ ऐसा है कि लोग उन्हें मिस किए बिना रह भी नहीं पाएंगे.
सबके फेवरेट बने अब्दू रोजिक

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












