
25 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा Galaxy M32 5G, मिलेंगे ये फीचर्स
AajTak
Galaxy M32 5G को भारत में 25 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. टीजर जारी हो चुका है और ऐमेजॉन इंडिया पर इसके लिए टीजर भी जारी किया जा चुका है.
सैमंसग भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. 25 अगस्त को कंपनी Galaxy M32 5G लॉन्च करने की तैयारी में है. दरअसल Galaxy M32 4G पहले से ही मार्केट में है अब कंपनी इसका अपडेटेड वेरिेएंट ला रही है.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












