
24x7 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर के साथ Tagg की नई अफोर्डेबल स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 2,000 रुपये से कम
AajTak
इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Tagg ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच का नाम कंपनी ने Tagg Verve Active रखा है. ये कंपनी का बजट स्मार्टवॉच है. इससे वो उन कस्टमर्स को टारगेट करना चाह रही है जो कम कीमत पर एक स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Tagg ने भारत में एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच का नाम कंपनी ने Tagg Verve Active रखा है. ये कंपनी का बजट स्मार्टवॉच है. इससे वो उन कस्टमर्स को टारगेट करना चाह रही है जो कम कीमत पर एक स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं.
Tagg Verve Active के स्पेसिफिकेशन्स
Companion मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए यूजर्स वॉच फेस को कभी भी कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके स्ट्रैप इंटरचेंजबेल है. इस वजह यूजर्स जब चाहे तब नए लूक को पा सकते हैं. इसके साइड में नेविगेशन के लिए एक बटन दिया गया है.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












