
22 गेंदबाजों का नाम लिख पीटरसन ने दिया आज के क्रिकेटर्स को चैलेंज, बोले- गुस्सा मत होना लेकिन...
AajTak
पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि आज के दौर में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. उन्होंने यह बात इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के संदर्भ में कही. केविन पीटरसन ने कहा कि आज के मुकाबले 20-25 साल पहले बल्लेबाजी करना लगभग दो गुना ज्यादा मुश्किल था.
पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि आज के दौर में टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. उन्होंने यह बात इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के संदर्भ में कही. केविन पीटरसन ने कहा कि आज के मुकाबले 20-25 साल पहले बल्लेबाजी करना लगभग दो गुना ज्यादा मुश्किल था. उन्होंने बताया कि उस दौर में वसीम अकरम, शोएब अख्तर, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ग्लेन मैकग्रा, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज गेंदबाज़ खेलते थे. उस समय गेंदबाज़ों का सामना करना कहीं ज़्यादा चुनौतीपूर्ण था.
केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'मुझ पर गुस्सा मत होना, लेकिन आज की तुलना में 20–25 साल पहले बल्लेबाज़ी करना बहुत कठिन था. तब वकार, शोएब, अकरम, कुंबले, हरभजन, डोनाल्ड, पोलाक, वॉर्न, मुरली... जैसे गेंदबाज थे. मैंने 22 नाम गिनाए हैं. आज के दौर में ऐसे 10 गेंदबाज़ों के नाम बताओ जो इनसे मुकाबला कर सकें?' पीटरसन ने इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली बैजबॉल का भी ज़िक्र किया, जिससे बल्लेबाज़ तेजी से रन बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजकल पिचें भी बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल होती हैं और गेंदबाज़ों में पहले जैसी धार नहीं दिखाई देती.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे जो रूट, उनका पैशन... इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने किया दावा
बता दें कि भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया 1-2 से पीछे है. सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. पहली पारी में भारत के 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना दिए हैं.

लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला कोहरे के कारण रद्द हो गया है. इस घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिससे राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी पलटवार किया है.

आईपीएल में 14.20 करोड़ की रिकॉर्ड बोली के बाद अमेठी के क्रिकेटर प्रशांत वीर सिंह तिवारी की सफलता पर पूरे अमेठी में जश्न का माहौल है. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में उनके साथ खेलने वाले दोस्तों ने खुशी जताई और पुराने संघर्ष के दिनों को याद किया. प्रशांत के दोस्तों ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 किलोमीटर साइकिल चलाकर प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम आता था.











