
2022 में बड़े पर्दे पर दिखेगी दोस्ती, फ्रेंडशिप पर बन रहीं ये फिल्में
AajTak
अब साल 2022 में भी कई अलग-अलग फ्लेवर की फिल्में हमें दिखाई देंगी. इन्हीं में दोस्ती से जुड़ी फिल्में भी शामिल हैं. 2022 में फ्रेंडशिप पर आधारित कई फिल्में आने वाली हैं और इन्हीं के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
बॉलीवुड में आपको हर फ्लेवर की फिल्म देखने को मिलती है. रोमांस से लेकर कॉमेडी, दिल टूटने से लेकर प्रेमियों के एक होने तक, सुपरहीरो से गैंगस्टर तक, और दुश्मनों से दोस्तों तक की कहानियों को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मेकर्स दर्शकों को परोसते आए हैं.
प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ बॉलीवुड की पहली ऑल गर्ल्स रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म लेकर आ रही हैं. इस फिल्म में तीन लड़कियों की दोस्ती को दिखाया जाएगा. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करने वाले हैं.

उस्तारा-सपना दीदी का रोमांटिक एंगल गलत, गैंगस्टर के परिवार ने दी 'ओ रोमियो' मेकर्स को धमकी? जानें सच
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो विवादों में घिर गई है. गैंगस्टर हुसैन शेख उर्फ उस्तारा की बेटी सनोबर शेख ने धमकियों के आरोपों पर सफाई दी और फिल्म पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.












