
2022 में करियर को लगा झटका, क्या कठपुतली से दर्शकों का खोया प्यार वापस पाएंगे अक्षय कुमार?
AajTak
इस साल अक्षय की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. 2 सितंबर को अक्षय कुमार की एक और फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म का नाम है कठपुतली (Cuttputlli). हालांकि उन्होंने इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला किया है. देखना होगा कि इस फिल्म से उन्हें कितना फायदा होता है.
अक्षय कुमार के लिए साल 2022 मुश्किलों भरा रहा है. इस साल अक्षय की एक-दो नहीं बल्कि तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. ऐसा लंबे समय के बाद हो रहा है कि अक्षय कुमार की एक के बाद एक बड़ी फिल्म फ्लॉप हो रही है. इस साल अक्षय ने अपनी फिल्म बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन को रिलीज किया था. इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों ने रिजेक्ट कर दिया.
थिएटर नहीं ओटीटी पर आए अक्षय
2 सितंबर को अक्षय कुमार की एक और फिल्म रिलीज हुई है. फिल्म का नाम है कठपुतली (Cuttputlli). हालांकि उन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों के बजाए ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला किया है. बॉक्स ऑफिस का हाल देखते हुए यह फैसला सही लगता है. लेकिन सवाल ये है कि क्या अक्षय कुमार को इस ओटीटी रिलीज से कुछ फायदा होगा? क्या दर्शक और फैंस अक्षय कुमार को दोबारा उस हीरो के रूप में अपनाएंगे, जिनमें वह उन्हें हमेशा देखते आए हैं, या फिर उन्हें खुद को बदलने के लिए मेहनत करनी होगी.
कठपुतली का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ था. इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार ने अचानक आकर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. माना जा रहा था कि तीन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अक्षय कुमार कुछ समय का ब्रेक लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अपने उसी जोश के साथ अक्षय कुमार फिल्म लेकर आए. इस बार भी उन्हें इससे उतनी ही उम्मीद है, जितनी पहले थी. उनके इसी जोश ने फैंस को चौंका भी दिया है.
फैंस लगा रहे हैं उम्मीद
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अक्षय कुमार के स्टैमिना और एनर्जी की तारीफ की थी. इतना ही नहीं कठपुतली का ट्रेलर भी कई दर्शकों को पसंद आया है. इस फिल्म में अक्षय, अर्जन सेठी नाम के पुलिसवाले का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. अर्जन एक सीरियल किलर को ढूंढ रहा है, जिसमें पूरे कसौली को दहलाकर रखा हुआ है. ये किलर एक के बाद एक लड़कियों का बेरहमी से कत्ल कर रहा है. अक्षय और उनकी टीम का काम इस किलर को पकड़ना है.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












