
2007 के T20 वर्ल्डकप विनर इरफान पठान का बर्थडे आज, PAK के खिलाफ किया था धमाल
AajTak
क्रिकेट के मैदान पर फैंस को कई यादगार पल देने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आज (27 अक्टूबर) 37 साल के हो गए. साल 1984 में बड़ौदा में जन्मे इरफान पठान का करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन को कोई भुला नहीं सकता.
क्रिकेट के मैदान पर फैंस को कई यादगार पल देने वाले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान आज (27 अक्टूबर) 37 साल के हो गए हैं. साल 1984 में बड़ौदा में जन्मे इरफान पठान का करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा. लेकिन पाकिस्तान की धरती पर ली गई हैट्रिक और टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन को कोई भुला नहीं सकता. 173 intl. matches 👍 301 intl. wickets & 2821 intl. runs 💪 Second #TeamIndia cricketer to take a Test hat-trick 👌 2007 World T20-winner 🏆 Here's wishing @IrfanPathan a very happy birthday. 🎂 👏 pic.twitter.com/aneXdlVSaq













