
2 Cr पैनल्टी देकर बिग बॉस से बाहर आए आवेज दरबार? बोले- 50 लाख के शो में...
AajTak
बिग बॉस से आवेज दरबार के एलिमिनेशन ने विवाद खड़ा कर दिया है. आवेज को बाहर निकालने को लेकर कई अफवाहें उड़ीं, जिसमें 2 करोड़ की पैनल्टी देने की बात भी शामिल थी. आवेज ने इन सभी अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि न तो उन्होंने और न ही उनके परिवार ने कोई पैनल्टी दी है.
बिग बॉस 19 में आवेज दरबार की जर्नी खत्म हो चुकी है. जिस वीकेंड का वार वो शो से एलिमिनेट हुए थे, उसी दिन उनकी भाभी गौहर खान शो में उन्हें बूस्ट करने आई थीं. लेकिन इससे पहले कि आवेज अपने गेम को इंप्रूव कर पाते, उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया गया. कईयों ने आवेज के एविक्शन को अनफेयर बताया. ये भी कहा जब आवेज को निकालना ही था तो गौहर को बुलाया क्यों था.
2 करोड़ देकर बिग बॉस से बाहर आए आवेज?
एक थ्योरी ये भी सुनने को मिली थी कि गौहर और उनके परिवार ने जानबूझकर आवेज को शो से निकाला है. क्योंकि मेकर्स उनकी एक्स गर्लफ्रेंड को शो में बुलाने वाले हैं. इसलिए फैमिली नहीं चाहती थी दोनों का कोई क्लैश हो, नेशनल टीवी पर पर्सनल चीजों को मुद्दा बने. इसलिए 2 करोड़ की पैनल्टी देकर आवेज को शो से निकाला गया. इस कंट्रोवर्सी पर आवेज का रिएक्शन आया है.
शो से निकलने के बाद पहली बार आवेज ने मीडिया से बात की. आवेज ने बताया कि वो बिग बॉस से वॉलंटरी एग्जिट वाली बात से काफी चिढ़े हुए हैं. क्यों वो 50 लाख के शो में 2 करोड़ देकर बाहर आएंगे? उन्हें किस बात का डर है. अगर ऐसा कुछ डर होता तो क्यों नगमा को शो में अपने साथ लेकर जाते.
आवेज ने बताया सच
वहीं ईटाइम्स से बातचीत में आवेज ने कहा- मैं ये साफ कहना चाहता हूं कि ना ही मैंने और ना ही मेरे परिवार ने ऐसा कुछ किया है. कोई पैनल्टी नहीं दी गई है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है कि शो से बाहर आने के लिए मैंने 2 करोड़ की पैनल्टी दी. हमने कोई पैसे नहीं चुकाए हैं. मुझे रियलिटी शोज पसंद हैं. 'झलक दिखला जा' का इससे पहले मैं हिस्सा था. तब मैंने इंजरी की वजह से शो छोड़ा था. मुझे इससे काफी दुख हु्आ था. फाइनली मुझे बिग बॉस में आने का भी चांस मिला, फिर मैं क्यों वॉकआउट करूंगा. घर में रहना ही 2, 4, 5 और 6 करोड़ कमाने जैसा है. बीच में शो छोड़ने से मेरा ही नुकसान होगा, तो मैं क्यों ऐसा करूंगा.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










