
16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ा... आज हर साल 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस, काम आया ये एक आइडिया
AajTak
इस शख्स ने महज 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था. फिर बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी पहली कार बेच दी. छह महीने तक बैठकर 200 पन्नों की योजना बनाई. आज वो करोड़पति है.
इस शख्स ने बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी कार बेच दी. तब उसे काफी दुख हुआ. लेकिन सपना पूरा करने के लिए ये जरूरी भी था. अब वो अपने बिजनेस से साल के 10 मिलिन पाउंड (करीब 103 करोड़ रुपये) कमाता है. ब्रिटेन के रहने वाले 40 साल के रॉब डैंस ने जीसीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्कूल छोड़ दिया था. इसके तहत स्कूल में कुछ सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं. इसके बाद उन्होंने टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाने की ठानी और इसकी पढ़ाई की. उन्होंने बिजनेस की डिग्री हासिल की. फिर अगले छह महीने अपना बिजनेस शुरू करने की योजना पर लगा दिए.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने पैरेंट्स के गराज से आईटी सॉल्यूशंस बिजनेस की शुरुआत की. इसी के लिए उन्होंने 1000 पाउंड में 2008 में अपनी पहली कार बेची थी. आज वो एक बड़ी आईटी कंसल्टेंसी कंपनी के सीईओ हैं. साउथ वेल्स के रहने वाले रॉब ने रॉक नाम की कंपनी शुरू की थी, जिसमें 100 से ज्यादा कर्मचारी हैं और टॉप टेक कंपनियों में शुमार है. उन्होंने अपने काम की 15वीं सालगिरह पर बीते महीने खुद को लैंबोर्गिनी तोहफे में दी. रॉब दो बच्चों के पिता हैं. उनका कहना है, 'मैं स्कूल में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं करता था. लेकिन काफी इनोवेटिव था.'
तेजी से बढ़ता गया बिजनेस
उन्होंने बताया, 'चीजें कैसे काम करती हैं, मुझे ये देखना पसंद है. जब बिजनेस शुरू किया तो मेरे साथ एक और शख्स था. जो बस एडमिन और अकाउंट्स देखता था. 18 महीने में ही हमारे पास 30 कर्मचारी थे. कोरोना महामारी के समय हमने काफी प्रोग्रेस की और तब से हम आगे ही बढ़ रहे हैं. अब हम एक साल में 10 मिलियन पाउंड से ज्यादा का बिजनेस करने की राह पर हैं और हमें कई पुरस्कारों के लिए चुना गया है.' रॉब ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था. इसके बाद वो कंप्यूटर पर काम करने की नौकरी करने लगे. 18 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया गए और वापस आने पर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का फैसला लिया.
वर्ल्ड लेवल पर लॉन्च करेंगे बिजनेस
रॉब ने तीन साल में साउथ वेल्स की यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की. बिजनेस डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 200 पन्नों की एक योजना लिखी. उन्होंने प्रति दिन की फीस लेने के बजाय हर महीने फीस लेकर कंपनियों को आईटी सपोर्ट देने का काम शुरू किया. धीरे धीरे वो अपना स्टाफ भी बढ़ाते गए. रॉब को उनके काम के लिए वेल्श टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने के लिए तैयार है. और उनकी साल 2024 में वैश्विक स्तर पर इसे लॉन्च करने की योजना है.

ZeroB H2OHH review: मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट आया है, जो आपको हर जगह साफ पानी दे सकता है. इसके लिए आपको बार-बार पैकेज्ड पानी नहीं खरीदना होगा. हम बात कर रहे हैं ZeroB H2OHH बोतल की, जो बिना किसी बिजली के आपको हर जगह शुद्ध पानी देती है. हालांकि, ये किसी भी पानी को साफ नहीं कर सकती है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.









