
16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ा... आज हर साल 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस, काम आया ये एक आइडिया
AajTak
इस शख्स ने महज 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था. फिर बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी पहली कार बेच दी. छह महीने तक बैठकर 200 पन्नों की योजना बनाई. आज वो करोड़पति है.
इस शख्स ने बिजनेस शुरू करने के लिए अपनी कार बेच दी. तब उसे काफी दुख हुआ. लेकिन सपना पूरा करने के लिए ये जरूरी भी था. अब वो अपने बिजनेस से साल के 10 मिलिन पाउंड (करीब 103 करोड़ रुपये) कमाता है. ब्रिटेन के रहने वाले 40 साल के रॉब डैंस ने जीसीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद स्कूल छोड़ दिया था. इसके तहत स्कूल में कुछ सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं. इसके बाद उन्होंने टेक्नोलॉजी में अपना करियर बनाने की ठानी और इसकी पढ़ाई की. उन्होंने बिजनेस की डिग्री हासिल की. फिर अगले छह महीने अपना बिजनेस शुरू करने की योजना पर लगा दिए.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अपने पैरेंट्स के गराज से आईटी सॉल्यूशंस बिजनेस की शुरुआत की. इसी के लिए उन्होंने 1000 पाउंड में 2008 में अपनी पहली कार बेची थी. आज वो एक बड़ी आईटी कंसल्टेंसी कंपनी के सीईओ हैं. साउथ वेल्स के रहने वाले रॉब ने रॉक नाम की कंपनी शुरू की थी, जिसमें 100 से ज्यादा कर्मचारी हैं और टॉप टेक कंपनियों में शुमार है. उन्होंने अपने काम की 15वीं सालगिरह पर बीते महीने खुद को लैंबोर्गिनी तोहफे में दी. रॉब दो बच्चों के पिता हैं. उनका कहना है, 'मैं स्कूल में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं करता था. लेकिन काफी इनोवेटिव था.'
तेजी से बढ़ता गया बिजनेस
उन्होंने बताया, 'चीजें कैसे काम करती हैं, मुझे ये देखना पसंद है. जब बिजनेस शुरू किया तो मेरे साथ एक और शख्स था. जो बस एडमिन और अकाउंट्स देखता था. 18 महीने में ही हमारे पास 30 कर्मचारी थे. कोरोना महामारी के समय हमने काफी प्रोग्रेस की और तब से हम आगे ही बढ़ रहे हैं. अब हम एक साल में 10 मिलियन पाउंड से ज्यादा का बिजनेस करने की राह पर हैं और हमें कई पुरस्कारों के लिए चुना गया है.' रॉब ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था. इसके बाद वो कंप्यूटर पर काम करने की नौकरी करने लगे. 18 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया गए और वापस आने पर यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का फैसला लिया.
वर्ल्ड लेवल पर लॉन्च करेंगे बिजनेस
रॉब ने तीन साल में साउथ वेल्स की यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की. बिजनेस डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने 200 पन्नों की एक योजना लिखी. उन्होंने प्रति दिन की फीस लेने के बजाय हर महीने फीस लेकर कंपनियों को आईटी सपोर्ट देने का काम शुरू किया. धीरे धीरे वो अपना स्टाफ भी बढ़ाते गए. रॉब को उनके काम के लिए वेल्श टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी अब तक की सबसे अधिक कमाई करने के लिए तैयार है. और उनकी साल 2024 में वैश्विक स्तर पर इसे लॉन्च करने की योजना है.

चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 19 जनवरी 2026 को चांदी तीन लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. 2004 में चांदी की कीमत मात्र दस हजार रुपये प्रति किलो थी, जो अब तीन सौ गुना बढ़ चुकी है. अगर ये रफ्तार जारी रही तो 2030 तक चांदी बारह लाख रुपये प्रति किलो, 2040 तक एक करोड़ और 2050 तक तीन से पाँच करोड़ रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

Aaj 20 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 20 जनवरी 2026, दिन- मंगलवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, द्वितीया तिथि , श्रवण नक्षत्र दोपहर 13.06 बजे तक फिर धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 15.11 बजे से दोपहर 16.31 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

प्रयागराज के माघ मेले में मौनी अमावस्या के अवसर पर आश्चर्यजनक और अविश्वसनीय दृश्य दिखे. इस बार 4 करोड़ 52 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में अमृत स्नान किया, जो कई देशों की आबादी से भी अधिक है. अमृत स्नान को राजसी स्नान के नाम से जाना जाता है, जहां 13 अखाड़ों के नागा साधु हाथी, घोड़े और रथ पर सवार होकर भव्यता के साथ संगम में स्नान करते हैं.

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.









