
14 साल की उम्र में मैगजीन कवर पर छाईं, जेपी दत्ता से शादी, आजकल कहां है गोल माल की ये एक्ट्रेस
AajTak
70-80 दशक की खूबसूरत अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी को भी आज पर्दे से दूरी बनाए 34 साल हो गए हैं. गोल माल, जीवन ज्योति, शान जैसे फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वालीं ये एक्ट्रेस आज कहां हैं और क्या रही हैं, आइए जानें.
हिंदी सिनेमा की कई अभिनेत्रियां आज फिल्मी पर्दे से गायब हैं. कुछ एक्ट्रेसेज फिल्मों से दूर अपना अलग बिजनेस कर रही हैं तो कुछ ने अपने परिवार को अभिनय से ऊपर चुना है. 70-80 दशक की खूबसूरत अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी को भी आज पर्दे से दूरी बनाए 34 साल हो गए हैं. गोल माल, जीवन ज्योति, शान जैसे फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वालीं ये एक्ट्रेस आज कहां हैं और क्या रही हैं, आइए जानें. बिंदिया गोस्वामी ने बहुत ही कम उम्र में ग्लैमर को नजदीक से देखा है. वे 14 साल की थीं जब फिल्मफेयर के कवर पर उनकी फोटो छपी थी. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था, साथ ही उनकी बेटी निधि दत्ता ने भी यह बात साझा की थी.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












