Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
11 के बदले 293 की रिहाई... जानिए सीजफायर डील में क्या है इजरायल और हमास की स्थिति!

11 के बदले 293 की रिहाई... जानिए सीजफायर डील में क्या है इजरायल और हमास की स्थिति!

AajTak
Saturday, February 01, 2025 03:08:27 PM UTC

इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़े जाने का सिलसिला जारी है. पिछले दो दिनों में 11 बंधकों के बदले इजरायल ने 293 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है. शुक्रवार को करीब 110 फिलिस्तीनी आजाद किए गए, जिसके बाद हमास की ओर से 8 इजरायली बंधकों को छोड़ा गया.

इजरायली बंधकों की रिहाई के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़े जाने का सिलसिला जारी है. पिछले दो दिनों में 11 बंधकों के बदले इजरायल ने 293 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है. शुक्रवार को करीब 110 फिलिस्तीनी आजाद किए गए, जिसके बाद हमास की ओर से 8 इजरायली बंधकों को छोड़ा गया. वहीं, शनिवार को इजरायल ने 183 फिलिस्तीनियों को रिहा किया, जिसके बदले हमास ने तीन बंधकों को छोड़ा है.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, रिहा हुए फिलिस्तीनी इजरायल की जेलों में लंबे समय से बंद थे. इन कैदियों में 30 ऐसे भी हैं जो इजरायलियों के खिलाफ घातक हमलों के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. उनकी रिहाई के बाद कब्जे वाले वेस्ट बैंक और गाजा में उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके स्वागत के लिए सैकड़ों फिलिस्तीनी सड़कों पर उतर आए. उन्होंने अपनों को गले लगाया. 

रिहा हुए एक फिलिस्तीनी इब्राहिम कशुआ ने बताया, ''जेल में स्थिति कल्पना से भी ज़्यादा कठिन है. उन्होंने हमारे खिलाफ हर तरह की कठोर और हिंसक हरकतें की हैं. हर तरह का दबाव डाला गया. मुझे यकीन है कि आप जानते हैं और आपको गाजा में युद्ध के दौरान इस व्यवहार के कारण हमारे कई बंदी भाइयों की शहादत की खबर मिली होगी.'' कैदियों ने जेल में बंद होने के दौरान की आपबीती सुनाई.

इससे पहले शुक्रवार को हमास ने 8 बंधकों को रिहा किया, जिसमें 3 इजरायली और 5 थाईलैंड के नागरिक हैं. उन्हें 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान अगवा कर लिया गया था. सीजयफायर डील के पहले चरण में इजरायल को करीब 1900 फिलिस्तीनी क़ैदियों को छोड़ना है. वहीं, हमास इसके बदले 33 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. इजरायल और हमास के बीच ये समझौता तीन चरणों में लागू होना है. 

बताते चलें कि सीजफायर डील के चंद दिनों के अंदर ही आईडीएफ चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल में हुए हमास के हमले के दौरान सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी लेते हुए ये कदम उठाया था. वो 7 मार्च को कार्यमुक्त हो जाएंगे. उन्होंने कहा था कि उनकी कमान के तहत इजरायली सेना राज्य की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रही है. 

उन्होंने जनवरी 2023 में 3 साल का कार्यकाल शुरू किया था. उनका इस्तीफा 6 मार्च से प्रभावी होगा. सुरक्षा चूक के कारण इस्तीफा देने वाले वो सबसे वरिष्ठ इजरायली अधिकारी हैं. हर्जी हलेवी ने लिखा था, ''7 अक्टूबर की सुबह मेरी कमान के तहत सेना नागरिकों की रक्षा करने के अपने मिशन में विफल रही. इजरायल ने भारी कीमत चुकाई. इस भयानक विफलता के लिए मेरी जिम्मेदारी हर दिन, हर घंटे मेरे साथ रहती है.''

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
अमेरिका ने टाल दिए H1B और H4 वीजा इंटरव्यू, भारतीयों की बढ़ी मुश्किलें

अमेरिका के H-1B और H-4 वीजा इंटरव्यू में भारी देरी के कारण सैकड़ों भारतीय मुश्किल में फंस गए हैं. फरवरी और मार्च 2026 के लिए निर्धारित इंटरव्यू अब अक्टूबर 2026 तक टाल दिए गए हैं. अमेरिकी वाणिज्य दूतावास का कहना है कि सोशल मीडिया स्क्रीनिंग बढ़ाने के कारण अपॉइंटमेंट शिफ्ट किए गए हैं.

वेनेजुएला पर अमेरिका के ऊर्जा अधिकारों पर कब्जे का आरोप, देखें दुनिया आजतक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वेनेजुएला के खिलाफ नाकाबंदी के उल्लंघन की इजाजत किसी को नहीं होगी. ट्रंप ने वेनेजुएला पर अमेरिका के ऊर्जा अधिकारों पर कब्जे का आरोप भी लगाया है.

'मस्कट में बसता है मिनी इंडिया...', ओमान में बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के मस्कट शहर में भारतीय समुदाय से मिले और संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और ओमान के बीच गहरा रिश्ता है जो 70 वर्षों से मजबूत है. मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देश मैत्री पर्व मना रहे हैं जो उनके स्थायी सम्बंधों का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने भारत-ओमान के बीच मित्रता को पक्के दोस्ती के रूप में बताया और कहा कि ये रिश्ते दोनों देशों के लिए लाभकारी हैं.

शहबाज की इंटरनेशनल बेइज्जती! सऊदी ने 50 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी भिखारियों को निकाला

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सऊदी अरब और यूएई जैसे खाड़ी देशों में भीख मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है. सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोप में 56,000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किया है, जबकि पाकिस्तान ने 66,154 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालकर विदेश जाने से रोका है.

US का एक और शिप पर हमला, 4 लोगों की मौत... अब ऑयल टैंकरों को एस्कॉर्ट कर रही वेनेजुएला की नेवी

अमेरिका ने पूर्वी प्रशांत महासागर में एक नौका पर हमला किया है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. ये हमला तब हुआ है जब यूएस और वेनेजुएला के बीच टेंशन उच्चतम स्तर पर है. इसी के साथ इस क्षेत्र में अमेरिका-वेनेजुएला के बीच टकराव की आशंका और बढ़ गई है.

मंगलौर बंदरगाह से मस्कट जाता था चावल... कैसे व्यापार ने भारत–ओमान को संस्कृति से जोड़ा

प्रधानमंत्री मोदी ने मस्कट में भारत और ओमान के बीच सदियों पुराने व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को याद करते हुए कहा कि ये संबंध केवल भौगोलिक नहीं बल्कि पीढ़ियों से जुड़े हैं. उन्होंने अरब सागर को एक मजबूत पुल बताया जो दोनों देशों की दोस्ती और साझेदारी को सशक्त बनाता है.

'मैं उसके ऊपर कूद गया और...' बॉन्डी बीच हमले में शूटर से भ‍िड़े भारतीय मूल के युवा ने बताई पूरी घटना

14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए. हमले में हैदराबाद निवासी साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम ने अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय मूल के 34 वर्षीय अमनदीप सिंह-बोला ने हमलावर को काबू में करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे और जानें बच सकीं.

क्या ढाका की सियासत को लग गया मालदीव का मोइज्जू रोग? भारत-विरोध बना चुनावी दांव

फरवरी में बांग्लादेश में आम चुनाव होंगे. इससे पहले वहां की पार्टियां भारत-विरोधी बयानबाजियां शुरू कर चुकीं. यहां तक कि नेशनल सिटीजन पार्टी के नेता हसनत अब्दुल्ला ने सारी हदें तोड़ते हुए भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को अलग-थलग कर देने की धमकी दी.

ट्रंप ने फिर शेखी बघारी, बोले- 8 महीने में 10 जंग रुकवाए, भला हो 'टैरिफ' का

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को आधार बनाकर 10 महीनों में आठ युद्ध रोकने का दावा किया. उन्होंने बाइडेन पर नाकामी का आरोप लगाया और महंगाई, गिरती रेटिंग के बावजूद अपनी आर्थिक नीतियों को सफल बताया.

मियामी में रूस-अमेरिका की सीक्रेट हाई-लेवल वार्ता की तैयारी, मॉस्को-कीव युद्ध को लेकर होगी चर्चा

अमेरिका और रूस इस हफ्ते के अंत में मियामी में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित करने जा रहे हैं, जिसका उद्देश्य मॉस्को-कीव युद्ध के गतिरोध को तोड़ना है. माना जा रहा है कि यह बैठक शांति समझौते के लिए एक नया रास्ता खोल सकती है.

पुतिन ने यूरोपीय नेताओं को कहा 'पिग्लेट्स', बोले- शांति वार्ता पटरी से उतरी तो यूक्रेन पर करेंगे कब्जा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोपीय नेताओं को पिग्लेट्स कहकर आलोचना की और चेतावनी दी कि अगर कीव और उसके पश्चिमी समर्थक शांति वार्ता में सहयोग नहीं करेंगे तो रूस यूक्रेन के और क्षेत्र जब्त कर लेगा. पुतिन ने कहा कि नाटो झूठी अफवाहें फैला रहा है और सैन्य कार्रवाई ही अंतिम विकल्प होगी.

जेल के बाहर धरना पड़ा भारी... इमरान खान की बहनों के खिलाफ एंटी टेरर एक्ट में केस दर्ज

पाकिस्तान पुलिस ने अदियाला जेल के बाहर धरना प्रदर्शन के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहनों अलीमा खान और नूरीन नियाज़ी समेत PTI नेताओं और समर्थकों पर आतंकवाद कानून के तहत केस दर्ज किया है.

'ये छोटे सूअर...', यूरोपीयन नेताओं पर क्यों भड़के पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूरोपीय नेताओं को ‘छोटे सूअर’ कहते हुए कहा कि रूस यूक्रेन में अपने लक्ष्य कूटनीति या सैन्य ताकत से पूरे करेगा. उन्होंने अमेरिका के पूर्व प्रशासन पर युद्ध भड़काने का आरोप लगाया और नाटो पर रूस के खिलाफ तैयारी करने का दावा किया.

बांग्लादेश में भड़की आग से भारत को 5 मोर्चों पर तत्‍काल खतरा, क्‍या कदम उठाएगी मोदी सरकार?

बांग्लादेश लगातार ऐसी हरकतें कर रहा है जो किसी भी पड़ोसी देश के बर्दाश्त के बाहर है. एक कट्टरपंथी छात्र नेता की हत्‍या के बाद हिंदू अल्पसंख्यकों पर हिंसा का क्रम जारी है. कल रात ईशनिंदा का आरोप लगाकर एक हिंदू युवक की लिंचिंग हुई. भारतीय दूतावास पर भी हमले की कोशिश हुई. दोनों देशों के बीच कारोबार पहले ही ठंडा पड़ा है.

बांग्लादेश में छात्र नेता हादी की मौत पर बवाल, देखें अवामी लीग और भारत के खिलाफ कैसे उगला जा रहा जहर

बांग्लादेश में आधी रात को आंदोलनकारी शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद प्रदर्शन भड़का. शरीफ उस्मान हादी 2024 में शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन के प्रमुख चेहरे थे। वह भारत को दुश्मन की नजर से देखते थे और नई दिल्ली के खिलाफ अपनी बात रखते थे. इस घटना ने देश में नजदीकी राजनीतिक तनाव को और बढ़ा दिया है.

बांग्लादेश में हिंदू युवक के साथ बर्बरता, पीट-पीटकर हत्या, फिर पेड़ पर टांगकर जलाया

ढाका के शाहबाग चौक पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे होकर शरीफ उस्मान हादी की मौत के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन कर रहे हैं. जुमे की नमाज के बीच जमात-ए-इस्लामी और इंकलाब मंच के नेता और समर्थक भड़काऊ नारे लगा रहे हैं. बांग्लादेश में चरमपंथी ताकतों की कट्टरता गहराती जा रही है और हिंदू युवक को भीड़ ने ईशनिंदा के आरोप में बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.

बंगाल की खाड़ी से भारत को उकसाने की साजिश! बांग्लादेश का 'एंटी इंडिया' प्लान बेनकाब

शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से बांग्लादेश राजनीतिक शून्य में चला गया है. अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के पास न तो मजबूत जनादेश है, न ही प्रशासनिक पकड़. ऐसे हालात में बांग्लादेश में लगातार उथल-पुथल मची हुई है.

क्या 'बीजिंग मॉडल' से भारत निकालेगा पॉल्यूशन का हल? चीन बोला- ये समस्या हम दोनों की...

भारत के बड़े शहरों में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन चुका है, खासकर दिल्ली में. चीनी दूतावास ने प्रदूषण से निपटने के लिए सुझाव दिए थे और अब चीनी दूतावास की प्रवक्ता ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले विकासशील देशों के लिए धुंध से निपटना कठिन है.

टारगेटेड अटैक, हिंसा, आगजनी... सुलग रहे बांग्लादेश की सड़कों पर कैसा है मंजर, तस्वीरों में देखें

बांग्लादेश में छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद राजधानी ढाका और अन्य इलाकों में हिंसा फैल गई है. दंगाइयों ने दो प्रमुख अखबारों की बिल्डिंगों को आग के हवाले कर दिया. भीड़ ने भारतीय उच्चायोग पर पत्थरबाजी की और कई सरकारी भवनों को निशाना बनाया.

मादुरो की अपील पर रूस-चीन ने US के रूख पर जताया ऐतराज, देखें दुनिया आजतक

वेनेजुएला को लेकर कैरिबियन क्षेत्र में तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के सभी तेल टैंकरों की 'पूर्ण नाकेबंदी' का आदेश दिया है. जबकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो लगातार शांति के लिए कूटनीतिक कोशिशें कर रहे हैं. मादुरो की अपील के बाद रूस और चीन समेत कई देशों ने अमेरिका के रूख पर कड़ा ऐतराज़ जताया है.

एंटी इंडिया प्रोटेस्ट, अवामी लीग के दफ्तरों पर हमले... बांग्लादेश में चुनावी स्टंट से कहीं स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल न हो जाए

कट्टरपंथी नेता हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में भारी हिंसा और भारत विरोधी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. प्रदर्शनकारियों ने भारतीय दूतावासों और अवामी लीग के दफ्तरों को निशाना बनाया है. 2026 के चुनावों की घोषणा के बीच बढ़ती अशांति और चरमपंथी एजेंडा भारत के लिए भी गंभीर खतरा बन गया है

'शराब पीकर मुझसे गलती हुई... मैं मानती हूं', क्रिस्टिन कैबोट ने 'किस कैम' विवाद पर तोड़ी चुप्पी

टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर की पूर्व एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट ने कहा कि कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान अपने बॉस और सीईओ एंडी बायरन के साथ दिखा 16 सेकंड का किस कैम मूमेंट शराब पीने के बाद लिया गया उनका एक गलत फैसला था, जिसने उनकी जिंदगी और करियर दोनों बदल दिए. कैबोट ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि वह कोई सेलिब्रिटी नहीं, बल्कि न्यू हैम्पशायर की एक आम मां हैं.

कनाडा में महंगाई का अनोखा प्रदर्शन! सांता क्लॉज़ बनकर हजारों का सामान चुरा ले गए चोर, फिर...

मॉन्ट्रियल में नकाबपोश और भेस बदले लोग सुपरमार्केट से 3,000 डॉलर (करीब 2 लाख रुपये) का खाना ले गए और इसे क्रिसमस ट्री के नीचे रख दिया.

अमेरिका: डेमोक्रेट्स सांसदों ने जारी की एपस्टीन की संपत्ति से 68 नई तस्वीरें, महिलाओं के साथ दिखे बिल गेट्स, आज सार्वजनिक होगी फाइल

अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के डेमोक्रेट्स ने दोषी यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की संपत्ति से 68 नई तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, गूगल के सर्गेई ब्रिन, नोम चॉम्स्की और पूर्व ट्रंप सलाहकार स्टीव बैनन समेत कई प्रभावशाली लोग नजर आ रहे हैं.

उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन, अवामी लीग का ऑफिस फूंका, भारतीय उच्चायोग कार्यालय के बाहर पथराव

बांग्लादेश के प्रमुख आंदोलनकारी शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद ढाका में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे. प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर हमला किया और आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग और भारत के खिलाफ नारे लगाए. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शोक घोषित कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

© 2008 - 2025 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us