
जीशान अयूब पर गुस्से की वजह क्या सिर्फ 'तांडव' है?
AajTak
अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव में जीशान अयूब ने एक सीक्वेंस प्ले किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और जीशान अयूब स्टारर वेब सीरीज तांडव पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अमेजन प्राइम की वेब सीरीज तांडव में जीशान अयूब ने एक सीक्वेंस प्ले किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. लेकिन सवाल ये है कि क्या जीशान अयूब पर गुस्से की वजह सिर्फ तांडव है? तांडव के एक सीन पर हंगामा मचा है. इस सीन के मेन हीरो हैं जीशान अयूब, जो बॉलीवुड में लंबे वक्त से काम कर रहे हैं और शानदार एक्टर हैं. लेकिन तांडव के जिस सीन पर बवाल है, उसकी नाराजगी जीशान अयूब भी झेल रहे हैं. तांडव के मेकर्स ने कास्ट की तरफ से माफी भी मांगी है. सीन हटाए जाने की बात भी हो रही है. लेकिन खुद सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले जीशान अयूब ने ऐसे किसी पोस्ट को रिट्वीट तक नहीं किया है.More Related News

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











