
विश्व हिंदी दिवस पर बिग बी ने खास अंदाज में दी शुभकामनाएं, शेयर की तस्वीरें
AajTak
सोशल मीडिया पर भी वे हरिवंश राय बच्चन की कविताएं साझा करते रहते हैं और फैन्स को सीख देते हैं. रविवार के दिन विश्व हिंदी दिवस के मौके पर भी एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं और इस खास अवसर की बधाई दी हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का हिंदी भाषा के प्रति लगाव किसी से भी छिपा नहीं है. एक्टर के पिता हरिवंश राय बच्चन महान कवि रहे हैं. बिग बी खुद भी कई मौकों पर अपने पिता की कविताओं को पढ़ते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर भी वे हरिवंश राय बच्चन की कविताएं साझा करते रहते हैं और फैन्स को सीख देते हैं. रविवार के दिन विश्व हिंदी दिवस के मौके पर भी एक्टर ने अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं और इस खास अवसर की बधाई दी हैं. T 3779 - विश्व हिंदी दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएँ ! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/3wnsnRY7Xv अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें से दो तस्वीरों के बैकग्राउंड में हिंदी के कई सारे अक्षर लिखे हुए हैं और अमिताभ बच्चन पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों तस्वीरें काफी आकर्षक नजर आ रही हैं. वहीं एक अन्य तस्वीर में भारत का झंडा बना है और उसके नीचे गांधी जी को कोट करते हुए उनका एक पॉपुलर उपदेश भी लिखा है. तस्वीर में लिखा है- ''राष्ट्रभाषा के बिना राष्ट्र गूंगा है.'' तस्वीरें शेयर करने के साथ अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा- विश्व हिंदी दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएँ.
मुश्किल था धुरंधर में ISI एजेंट का किरदार निभाना, अर्जुन पर पड़ा गहरा असर, बोले- देश से प्यार मगर...
धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में अर्जुन रामपाल ने मेजर इकबाल का क्रूर किरदार निभाया है. इस किरदार ने उनके मन पर गहरा असर छोड़ा. उन्होंने बताया कि वो फिल्म खत्म होने के बाद तुरंत इससे निकल जाना चाहते थे.

हॉलीवुड की बहुप्रतिक्षित फिल्म अवतार फायर एंड ऐश ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. लेकिन वीकेंड में इसकी कमाई की रफ्तार कुछ छीमी पड़ती नजर आई. फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. जबकि चौथे दिन ये आंकड़ा घटकर 8.55 करोड़ रह गया है. अबतक अवतार फायर एंड ऐश का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 75.84 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड पर फिल्म को फिर से बढ़त मिल सकती है.











