
होली पर करें इन 7 में से कोई एक उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की कमी
AajTak
भारतीय संस्कृति में हर त्योहार का अपना अलग महत्व है. ऐसे ही इनमें एक है होली का त्योहार जिसे रंगों का त्योहार कहा जाता है. होली का ये पर्व दो दिनों तक मनाया जाता है. इस साल 28 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 29 मार्च को सुबह रंग वाली होली खेली जाएगी.
भारतीय संस्कृति में हर त्योहार का अपना अलग महत्व है. ऐसे ही इनमें एक है होली का त्योहार जिसे रंगों का त्योहार कहा जाता है. होली का पर्व दो दिनों तक मनाया जाता है. इस साल 28 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और 29 मार्च को सुबह रंग वाली होली खेली जाएगी. ज्योतिष के अनुसार, होली के दिन कुछ खास कार्य करने से घर से सभी सकंट दूर हो जाते हैं और धन-धान्य में वृद्धि होती है. इस दिन घर में कुछ खास चीजें लाने से सुख-संपत्ति, वैभव आदि की प्राप्ति होती है. हत्था जोड़ी- हत्था जोड़ी दिखने में धतूरे के पेड़ की तरह होती है. तंत्र विद्या में यह सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. शनिवार के दिन इसे खरीदें और लाल कपड़े में बांधकर लॉकर के पास रखें. कहा जाता है ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है. यदि शनिवार को ये करना संभव ना हो तो मंगलवार को भी कर सकते हैं. श्रीयंत्र- श्रीयंत्र में देवी लक्षमी सहित 33 कोटी दैवीय शक्तियां वास करती हैं. इस यंत्र को अपनी दुकान या घर में धन वाले स्थान पर रखने से धन, वैभव की प्राप्ति होती है.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












