
'हैरेसमेंट बहुत हुआ', क्यों पैप्स पर भड़के थे सनी देओल? हेमा मालिनी ने तोड़ी चुप्पी, बताया दर्द
AajTak
धर्मेंद्र के निधन के बाद पैपराजी की जबरदस्ती पर हेमा मालिनी ने चुप्पी तोड़ी, वहीं सनी देओल के गुस्से, मीडिया हैरेसमेंट और वायरल वीडियोज पर कहा कि उनके परिवार का हैरेसमेंट हुआ है. हेमा ने सनी के बर्ताव पर बात करते हुए उन्हें सही बताया और कहा कि वो भावुक थे.
बॉलीवुड लिजेंड धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन जब से वो अस्पताल में भर्ती हुए, अस्पताल और घर के बाहर पैपराजी और फैंस का तांता लगा हुआ था. हेमा मालिनी ने इस जबरदस्ती की अटेंशन पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि हमारी गाड़ियों का बेवजह पीछा किया गया था, सनी को बहुत परेशान किया गया.
हेमा ने तोड़ी चुप्पी
धर्मेंद्र की बिगड़ी सेहत के बीच और निधन के बाद सनी देओल के खूब वीडियोज वायरल हुए जहां वो पैपराजी को फटकार लगाते दिखे थे. इसे लेकर सनी की खूब किरकिरी भी हुई थी. हेमा मालिनी ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने माना कि मीडिया का अटेंशन उनके परिवार के लिए बेहद बुरा साबित हुआ था.
TOI से बातचीत में हेमा ने कहा कि- सनी उस समय बहुत भावुक और गुस्से में थे क्योंकि परिवार बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा था. मीडिया हमारी गाड़ियों के पीछे-पीछे भाग रही थी. बहुत ज्यादा परेशान किया गया. हैरेसमेंट बहुत हुआ था.
हेमा की गुजारिश
हेमा ने इसी के साथ कहा कि- मेरी भी कई वीडियोज और फोटोज मैंने सोशल मीडिया में सर्कुलेट होते हुए देखी. जहां मेरी आंखें लाल हैं और आंसू बह रहे हैं. इतना कंटेंट देख रही हूं. मैं लोगों से रिक्वेस्ट करूंगी कि इन सबमें विश्वास ना करें. ये सब देखकर मेरे करीबी मुझे हमदर्दी के मैसेज कर रहे हैं. मैं बहुत स्ट्ऱॉन्ग पर्सन हूं, अपने इमोशन्स को अपने तक की रखती हूं. जब 20 साल पहले मेरी मां गुजरी थीं. मुझे लगा था मैं उनके बिना कैसे जिऊंगी, लेकिन मैंने यहां हूं. जिंदगी हमें यही सिखाती है. वक्त किसी के लिए नहीं रुकता. मैं अपनी बेटियों को भी यहीं सिखाती हूं, जब भी उन्हें रोता हुआ देखती हूं.

डाक्यूमेंट्री सीरीज 'हनीमून से हत्या' तक का ऑफिशियल टीजर जारी हो गया है. टीजर में दिखाया गया है कि कैसे महिलाएं बाहर से खुशहाल दिखने वाली शादियों में घुट-घुटकर जीती हैं और उनके अंदर पनपी नफरत उन्हें कातिल बना देती है. 'हनीमून से हत्या' सीरीज मैरिड लाइफ के काले सच को दुनिया के सामने रखेगी, जिसे लोग जानकर भी मानना नहीं चाहते.












