
हेरा फेरी में बाबू राव की हुई वापसी, अक्षय संग मामला सुलटा? परेश रावल बोले- सबकुछ...
AajTak
परेश रावल ने हाल ही में 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी से फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज दी है. उनका कहना है कि उनके और अक्षय कुमार के बीच चल रहा विवाद अब खत्म हो चुका है. एक्टर का कहना है कि 'हेरा फेरी 3' पहली की ही तरह बन रही है.
'कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे पूरा करने में लग जाती है.' ये कहावत 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी के फैंस पर एकदम फिट बैठती नजर आई है. क्योंकि 'बाबू राव' यानी एक्टर परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच चल रहा 'हेरा फेरी 3' विवाद अब खत्म हो चुका है. खुद परेश रावल ने इसकी पुष्टि करके फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई है.
'हेरा फेरी 3' विवाद हुआ खत्म, बोले परेश रावल
हाल ही में परेश रावल ने एक इंटरव्यू में 'हेरा फेरी 3' से जुड़े विवाद पर खुलकर बात की है. उनका कहना है कि ये कोई विवाद नहीं था. वो सिर्फ ये चाहते थे कि सभी साथ आकर मेहनत करें. अब सारे मामले सुलझ चुके हैं. हिमांशु मेहता संग बातचीत में परेश रावल ने कहा, 'नहीं, कोई कॉन्ट्रोवर्सी कुछ नहीं है. क्या होता है कि जब कोई चीज इतनी लोगों को भाती है, तब हमें थोड़ा और सावधान होने की जरूरत होती है.'
'ऑडियंस के लिए हमारी एक जिम्मेदारी होती है कि वो लोग बैठे हैं, आपको इतना प्यार करते हैं. आप चीजों को नजरअंदाज या हल्के में नहीं ले सकते हैं. उनको मेहनत करने दो. तो मेरा ये ही है कि सब साथ में आएं और मेहनत करें, और कुछ नहीं. लेकिन ये कोई विवाद नहीं हुआ है. अब हमारे बीच सबकुछ सुलझ गया है.'
'बाबू राव' बनकर वापस आएंगे परेश रावल?
परेश रावल ने आगे 'हेरा फेरी 3' फिल्म की मेकिंग पर बात कही. उनका कहना है कि फिल्म पहले जैसे आने वाली थी, वैसी ही आएगी. उन्होंने बताया, 'फिल्म पहले भी आने ही वाली थी. लेकिन क्या होता है कि थोड़ा एक-दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है. क्योंकि सभी क्रिएटिव लोग हैं. जैसे प्रियदर्शन, अक्षय या सुनील शेट्टी. ये सभी मेरे कई सालों से दोस्त रहे हैं.'













