
हेयरकट बिगड़ा तो 'नाई' से लिया खौफनाक बदला, तमाशा देखते लोग रह गए भौचक्के
AajTak
एक सप्ताह से ज्यादा समय से वायरल हो रहे वीडियो में रूसी व्यक्ति सैलून के कर्मचारी पर बुरी तरह से भड़का. इसके बाद उसने जो किया वह और डरा देने वाला था.
थाईलैंड के पटाया में छुट्टियां मना रहे एक रूसी व्यक्ति ने एक सलून वाले के साथ जो किया वह हैरान करने वाला था. ये सब कुछ एक कैमरे में कैद होने के बाद सामने आया था. एक सप्ताह से ज्यादा समय से वायरल हो रहे वीडियो में रूसी व्यक्ति सैलून के कर्मचारी पर बुरी तरह से भड़का.
दरअसल, ये शख्स रूसी था और लैंग्वेज बैरियर के चलते उसने इशारे से ही बारबर को समझाया था कि उसे कैसा हेयरकट कराना है.
लेकिन शायद वह नहीं समझ सका और हेयरकट होने के बाद जब रूसी टूरिस्ट ने अपने बाल देखे तो वह भड़क गया.
वह इतना बुरी तक चिढ़ा कि उसने ट्रिमर उठाकर उस बारबर के ही माथे पर चला दिया और उसे आधा गंजा कर दिया. ये सब कुछ किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया.
वायरल वीडियो में दिखता है कि पहले वह ग्राहक शीशा देखकर बारबर पर चिल्लाता है, गंदी गालियां देता है और फिर ट्रिमर उठाकर उसके सिर पर ही चला दिया जिससे वह सामने से गंजा हो गया.
इस दौरान सलून में कोई भी उसे रोकने की कोशिश नहीं करता और बारबर भी चुपचाप ये सब सहता है जैसे अपनी गलती की सजा भुगतने को तैयार हो.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












