
हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड में बारिश का कहर, नदियों में उफान, लैंडस्लाइड और सड़कें भी बंद
AajTak
देश के कई राज्यों में मानसून से हाहाकार मचा है. हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फट गया है. वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है. बदरीनाथ में भी मूसलाधार बारिश देखी जा रही है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू में तेज बरसात के साथ लगातार लैंडस्लाइड ने बर्बादी वाला जख्म दिया है.
देश के कई शहरों में मौसम की मार देखने को मिल रही है. कहीं बेहिसाब बरसात ने जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है तो कहीं चटकती हुई चट्टानों ने रास्तों को बंद कर दिया है. कहीं सड़कें समंदर जैसी बन गई हैं तो कहीं शहर में सैलाब आ गया है. कुदरत की ऐसी मार है कि कई शहरों में हाहाकार मचा है.
हरियाणा के पंचकूला में बेहिसाब बरसात ने जीवन पर ही संकट ला दिया है. भीषण गर्मी से तड़पते पंचकूला में बादल ऐसे बरसे कि जहां खेत, खलिहान या मैदान थे, उन सब जगह तालाब हो गया. धार की रफ्तार ऐसी कि कार तक बह गई. इसमें सवार लोग फंसे गए. लोगों का रेस्क्यू किया गया. इस कार में एक महिला मौजूद थी. रेस्क्यू करने वालों के लिए ये मिशन आसान नहीं था. चूंकि, पानी की धारा इतनी तेज थी कि संतुलन बनाना मुश्किल हो रहा था.
दरअसल, पंचकूला के पास एक महिला परिवार के साथ घघ्घर नदी की पूजा करने आई थी. कार नदी के किनारे ही खड़ी कर दी गई. जब नदी में अचानक पानी आया तो परिवार के बाकी लोग कार के बाहर थे. बस महिला गाड़ी के अंदर थी. परिवार की आंखों के सामने ये महिला कार के साथ नदी में बहने लगी. महिला को बचाने के लिए जुटी रेस्क्यू टीम ने पहले रस्सियों की मदद से खुद को बांधा, फिर एक शख्स गाड़ी के अंदर गया और महिला को रस्सियों से बांधकर बाहर निकाला. महिला को सुरक्षित निकालने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसी घघ्घर नदी का कहर पंचकूला के सेक्टर 27 में भी देखने को मिला. यहां लोग नदी को पार करने की कोशिश कर रहे थे, मगर बहाव में बहने लगे. सूचना मिली तो एनडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ.
उत्तराखंड में भारी बारिश से दो की मौत, CM धामी ने चारधाम यात्रियों को किया अलर्ट

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.










