
हाथों में चूड़ा, गले में वरमाला, दुल्हन बनी सुगंधा ने शेयर की तस्वीर, लिखा पति के नाम नोट
AajTak
तस्वीर में सुगंधा और संकेत एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. जहां सुगंधा के होठों पर मुस्कान है तो वहीं हया की भी झलक उनके चेहरे पर नजर आ रही है. वे नजरें झुकाए संकेत के सामने मुस्कुराती नजर आ रही हैं.
कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले की वेडिंग फोटोज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फैंस की इस एक्साइटमेंट को आखिर खत्म करते हुए सुगंधा ने संकेत संग शादी की पहली तस्वीर साझा की है. इस फोटो के आते ही बधाईयों का तांता लग गया है. फैंस और सेलेब्स उन्हें जिंदगी की इस नई शुरुआत के लिए उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. तस्वीर में सुगंधा और संकेत एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं. जहां सुगंधा के होठों पर मुस्कान है तो वहीं हया की भी झलक उनके चेहरे पर नजर आ रही है. वे नजरें झुकाए संकेत के सामने मुस्कुराती नजर आ रही हैं. उन्होंने लिखा- Aur isee ke sath ... "Your Life My Rules"More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












