
हर महीने 6 लाख कमाने वाले ने लिखा आर्टिकल, कहा- मेरे देश में गर्लफ्रेंड मिलना नामुमकिन
AajTak
28 साल का एक शख्स चीन में काफी वायरल हो रहा है. दरअसल ज्हांग कुनवेई नाम के इस व्यक्ति ने एक आर्टिकल लिखा है कि जिसमें उसने कहा है कि चीन के आम लोग प्यार की तलाश में भटक रहे हैं लेकिन समाज की इतनी सारी उम्मीदें हैं कि वे इन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं.
28 साल का एक शख्स चीन में काफी वायरल हो रहा है. दरअसल ज्हांग कुनवेई नाम के इस व्यक्ति ने एक आर्टिकल लिखा है कि जिसमें उसने कहा है कि चीन के आम लोग प्यार की तलाश में भटक रहे हैं लेकिन समाज की इतनी सारी उम्मीदें हैं कि वे इन्हें पूरा नहीं कर पा रहे हैं.(प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) दरअसल इस व्यक्ति ने दो बार अपनी डेटिंग प्रोफाइल बनाई थी. उस दौर में ये व्यक्ति अनफिट था और 30-35 हजार कमाता था. ज्हांग को अपनी प्रोफाइल के लिए काफी ट्रोल किया गया था जिसके बाद इस शख्स ने अपनी प्रोफाइल को डिलीट कर दिया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images) इसके कुछ समय बाद एक बार ज्हांग ने अपनी डेटिंग प्रोफाइल बनाई. ये शख्स इस बार कड़ी मेहनत के बाद काफी पैसा कमाने लगा था और महीने के लगभग 6 लाख रुपए कमा रहा था लेकिन इसके बावजूद ट्रोलिंग कम नहीं हुई और उसने एक बार फिर अपनी प्रोफाइल डिलीट कर दी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












