
हर पैसे वाला नहीं खरीद सकता Rolls Royce? जानें इस सुपरलग्जरी कार से जुड़े मिथक
AajTak
दुनिया में जब भी कहीं लग्जरी गाड़ियों की बात आती है, तो Rolls Royce का नाम टॉप मोस्ट लिस्ट में शुमार होता है. Rolls Royce सिर्फ एक गाड़ी नहीं, बल्कि वो सपना है जिसके पूरा होने की उम्मीद भले ही न हो, लेकिन देखना तकरीबन हर कोई चाहता है. वहीं, इस गाड़ी को लेकर कई मिथक भी हैं.
आप चाहें इसे कंपनी की लोकप्रियता कहें या फिर आम लोगों की पहुंच से दूरी, लेकिन ऐसा मानना है कि Rolls Royce को हर कोई नहीं खरीद सकता. कहा जाता है कि अगर किसी ने इस सुपर लग्जरी कार को खरीदने के लिए पैसे जुटा भी लिए तो भी जरूरी नहीं कि वो इसे खरीद ही पाए. क्योंकि Rolls Royce अपनी कार को बेचने से पहले खरीदने वाले का बैकग्राउंड चेक करती है. इसके पीछे यकीन यही है कि कंपनी देखती है कि कार खरीदने वाला इसका लेवल मेंटेन करने की हैसियत भी रखता है या नहीं.
लेकिन क्या Rolls Royce को लेकर किए जा रहे इन दावों में दम है? ये जानने के लिए aajtak.in ने दिल्ली के सरिता विहार स्थित Rolls Royce के शोरूम में जाकर बात की. इस शोरूम के मैनेजर शुभम से हमने पूछा कि क्या Rolls Royce कंपनी अपनी कार को खरीदने वालों का बैकग्राउंड चेक कर ये तय करती है कि इसे बेचना है या नहीं, तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया.
शुभम ने हमें बताया कि कंपनी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका बैकग्राउंड क्या है. उन्होंने बताया कि अगर आपके पास Rolls Royce को खरीदने के पैसे हैं तो आप सीधे शोरूम आकर इसे खरीद सकते हैं. आगे वे बताते हैं कि Rolls Royce को भी खरीदने का प्रोसेस बिल्कुल वैसा ही है जैसा किसी भी दूसरी कार के लिए होता है. यहां फर्क सिर्फ कीमत को लेकर ही है.
सोशल मीडिया पर तो Rolls Royce को लेकर और भी कई फनी दावे किए जाते हैं, जिनपर लोग आसानी से यकीन भी कर लेते हैं. तो चलिए आज हम आपको Rolls Royce से जुड़े कुछ ऐसे ही मिथकों की सच्चाई बताते हैं:
1. Rolls Royce अपनी कार बेचने से पहले ड्राइवर की डिटेल पूछती है? कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि Rolls Royce अपनी कार को बेचने से पहले इसे चलाने वाले ड्राइवर की डिटेल मांगती है. लोगों के मुताबिक, कंपनी जानती है कि कार को खरीदने वाला इसे खुद कभी नहीं चलाएगा, इसलिए वो ड्राइवर की डिटेल लेकर ये सुनिश्चित करना चाहती है कि उसकी ड्राइविंग स्किल कैसी है ताकि अगर ड्राइवर की वजह से कार में बैठने वाले को कोई प्रॉब्लम हो तो उससे कंपनी की बदनामी न हो. लेकिन ये दावा भी उतना ही गलत है जितना खरीददार का बैकग्राउंड चेक करने वाली बात. कार बेचने से पहले ड्राइवर या मालिकाना हक रखने वाले की किसी भी तरह की डिटेल नहीं मांगी जाती है.
2. Rolls Royce की कार पर आफ्टर मार्केट पेंट जॉब नहीं करवा सकते? लोगों का मानना है कि Rolls Royce कंपनी अपनी कार खरीदने वालों को सख्त निर्देश देती है कि कार का रंग पसंद नहीं आने पर भी मार्केट में जाकर कोई कलर नहीं करवा सकते हैं. ये दावा भी झूठा है. दरअसल सच्चाई तो ये है अगर आपकी मार्केट से कलर करवाने की इच्छा हो, तो उसके लिए कोई भी मनाही नहीं है. यहां एक बात गौरतलब है कि Rolls Royce 44000 से ज्यादा कलर ऑप्शन में आती है. इनमें से आप अपनी पसंद का कोई भी कलर चुन सकते हैं. इतना ही नहीं, अगर आपको इन 44000 कलर ऑप्शन में से भी कोई कलर पसंद न आए तो आप खुद से भी रंग बता सकते हैं, ताकि कंपनी वैसी कार आपके लिए कस्टमाइज कर दे.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.









