
'हमारी तरह भारत के करोड़ों फैंस को लंबे अरसे से इस पल का इंतजार था', खिताब जीतने पर बोले रोहित शर्मा
AajTak
भारत ने टी20 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. रोमाचंक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत निकाल ली और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी तरह भारत के करोड़ों फैंस को लंबे अरसे से इस पल का इंतजार था.
IND vs SA Final T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. रोमाचंक मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत निकाल ली और वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. इस शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमारी तरह भारत के करोड़ों फैंस को लंबे अरसे से इस पल का इंतजार था.
खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'पिछले 3-4 सालों में हमने जो कुछ भी झेला है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ईमानदारी से कहूं तो हमने व्यक्तिगत रूप से और एक टीम के रूप में बहुत मेहनत की है. यहां तक पहुंचने और यह गेम जीतने के लिए पर्दे के पीछे बहुत कुछ हुआ है. यह वह नहीं है जो हमने आज किया, यह वह है जो हम पिछले 3-4 सालों से कर रहे हैं. आज हमारे लिए यही नतीजा निकला है. हमने पहले भी कई हाई प्रेशर गेम खेले हैं और गलत साइड पर भी रहे हैं. लेकिन खिलाड़ी समझते हैं कि क्या करना है.'
यह भी पढ़ें: जीत लिया जग सारा! 17 साल बाद हम फिर बने T20 के वर्ल्ड चैम्पियन, देशभर में जश्न
अपने खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है: रोहित
रोहित ने आगे कहा, 'आज का दिन इस बात का बेहतरीन उदाहरण था कि जब पीठ दीवार से सटी हो, तो क्या करना जरूरी है. एक टीम के रूप में सभी खिलाड़ियों ने एक साथ मिलकर काम किया. हम इसे जीतना चाहते थे. इस तरह के टूर्नामेंट को जीतने के लिए पर्दे के पीछे बहुत कुछ होता है, बहुत प्रयास होते हैं. मुझे अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है. इसके साथ ही मैनेजमेंट पर भी, जिन्होंने हमें खेलने, प्रदर्शन करने और हम में से हर एक पर भरोसा करने की स्वतंत्रता दी. इसकी शुरुआत मैनेजमेंट, कोच, कप्तान से होती है और फिर खिलाड़ी मैदान पर जाकर प्रदर्शन करते हैं.'
'विराट की फॉर्म पर किसी को संदेह नहीं था'

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










