
'हप्पू की उलटन पलटन' के सेट पर मस्ती, रज्जो संग चाय पर चर्चा, 'सास' ने की काम की तारीफ
AajTak
एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा सीरियल में हप्पू सिंह की पत्नी राजेश सिंह का किरदार निभा रही हैं, अपने सेट पर आज तक की टीम को लेकर गईं. शो में मेन रोल निभा रहे योगेश त्रिपाठी सेट पर मौजूद नहीं थे लेकिन एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने गीतांजलि के काम की तारीफ की.
एंड टीवी के शो 'भाभी जी घर पर हैं' के किरदार इंस्पेक्टर हप्पू सिंह काफी पॉपुलर हैं. उनका रोल ऑडियंस को काफी पसंद भी आया जिसके बाद शो के मेकर्स ने उन्हें लेकर एक और शो 'हप्पू की उलटन पलटन' बनाया. इस शो में इंस्पेक्टर हप्पू सिंह और उसके परिवार की कहानी को दिखाया जाता है, जिसे ऑडियंस खूब पसंद कर रही है.
शो में हप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर योगेश त्रिपाठी का काम लोगों को काफी पसंद आता है, वो हप्पू के किरदार में खूब जंचते हैं. शो में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा से मिलने आज तक की टीम सीरियल 'हप्पू की उलटन पलटन' के सेट पर पहुंची जहां उन्होंने सेट की सैर कराई और अपने शो की कास्ट एंड क्रू से भी मिलवाया. गीतांजलि ने अपनी सासू मां का किरदार निभा रही एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी से मुलाकात करवाई.
'हप्पू की उलटन पलटन' का सेट
एक्ट्रेस गीतांजलि मिश्रा जो सीरियल में हप्पू सिंह की पत्नी राजेश सिंह का किरदार निभा रही हैं, अपने सेट पर आज तक की टीम को लेकर गईं. उन्होंने अपने सभी कोस्टार्स से भी मिलवाया जो शो में काम कर रहे हैं. शो में मेन रोल निभा रहे योगेश त्रिपाठी सेट पर मौजूद नहीं थे लेकिन एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने गीतांजलि के काम की तारीफ की. उन्होंने गीतांजलि के काम के बारे में कहा कि उन्होंने अपने किरदार को काफी जल्दी पकड़ा और हप्पू की पत्नी के रोल में अपने आप को आसानी से ढाल लिया. आपको बता दें कि इससे पहले ये किरदार एक्ट्रेस कामना पाठक निभा रहीं थी जिन्होंने शो को छोड़ दिया है और अब गीतांजलि इस रोल को निभा रही हैं.
बातों-बातों में गीतांजलि ने सभी के लिए अदरक वाली चाय भी बनाई और शो में एक आदर्श गृहणी होने का सबूत दिया. गीतांजलि ने शो में हप्पू सिंह के बॉस कमिश्नर से भी मिलवाया. दोनों ने एक साथ खूब सारी मस्ती भरे पलों को सबके सामने रखा. इसके बाद उन्होंने शो में उनकी बेटी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस से भी मिलवाया जिसके साथ उन्होंने भरतनाट्यम डांस भी किया. जाते-जाते उन्होंने अपने सेट की भी सैर कराई जहां वो अपने सीन्स शूट करती हैं. सेट पर मौजूद लोगों से भी मिलवाया जो दिन-रात एक करके शो को बनाते हैं और ऑडियंस के सामने आधे घंटे का मजेदार कॉमेडी का डोज लेकर आते हैं.
बात करें शो 'हप्पू की उलटन पलटन' की तो ये शो एंड टीवी पर रात 10 बजे आता है. शो साल 2019 से लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. शो OTT पर जी5 पर भी स्ट्रीम हो रहा है.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











