
हनी सिंह की पत्नी ने मांगा 10 करोड़ का मुआवजा, ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाक
AajTak
बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हनी सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हैं. उनकी शादी में दरार आ गई है. पत्नी शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इसके साथ ही शालिनी ने 10 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की डिमांड की है.
बॉलीवुड सिंगर और एक्टर हनी सिंह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हैं. उनकी शादी में दरार आ गई है. पत्नी शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. इसके साथ ही शालिनी ने 10 करोड़ रुपये का मुआवजा देने की डिमांड की है. शालिनी ने कहा है कि हनी सिंह उन्हें हर महीने पांच लाख रुपये घर का किराया दें जो वो दिल्ली में लेंगी. वह अकेले रहना चाहती हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई पॉपुलर कपल हैं जो किसी न किसी कारण के चलते अलग हुए हैं. उनका तलाक भी खबरों में रहा. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल थे. दोनों को शोादी से एक बेटा अहरान खान भी है. हालांकि, उनकी शादी ज्यादा चल नहीं पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलीमनी के रूप में मलाइका अरोड़ा ने अरबाज से 15 करोड़ रुपये की मांग की, जिसे देने के लिए अरबाज ने हां कर दी थी.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












