
स्मृति ईरानी की लव स्टोरी है टीवी सीरियल से भी ज्यादा नाटकीय
AajTak
दिल्ली में जन्मीं स्मृति ईरानी की निजी जिंदगी के बारे में आज भी बहुत कम लोग ही जानते हैं. सियासी सफर की तरह स्मृति की लव लाइफ भी कई उतार-चढ़ावों से होकर गुजरी है.
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी 45 साल की हैं. राहुल गांधी 50 साल के हैं. राहुल के घर में तीन लोग प्रधानमंत्री बने और 2004 से 2014 तक उनकी मां सोनिया गांधी सत्ता के केंद्र में रहीं. स्मृति ईरानी के संघर्ष की कहानी बचपन से ही शुरू होती है और आज उस मुकाम पर हैं, जहां उन्होंने राहुल गांधी तक को मात दी. अमेठी से कांग्रेस को हराना टेढ़ी खीर समझा जाता था लेकिन स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी से प्रधानमंत्री के दावेदार राहुल गांधी को 2019 में हरा दिया. स्मृति ईरानी ने छोटे पर्दे पर जिन अति नाटकीयता वाले टीवी सीरियलों में काम किया है, उनसे कहीं ज्यादा नाटकीयता उनकी असली जिंदगी में है. आइए स्मृति ईरानी के 45वें बर्थडे पर हम उन्हीं नाटकीयता की कुछ परतों को खोलते हैं. दिल्ली में पैदा हुईं स्मृति अपनी दोनों बहनों की तरह बहुत महत्वाकांक्षी नहीं थीं, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था. 16 साल की उम्र में स्मृति की दिलचस्पी नाटक वगैरह में बढ़ने लगी. वह मुंबई में भी अपनी किस्मत आजमाने पहुंचीं. जल्द ही वह मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में सेलेक्ट कर ली गईं और टॉप 5 तक जगह बनाने में कामयाब रहीं. यहीं से उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई. स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में कहा था, '1998 में मैंने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में घर में बिना किसी को बताए हिस्सा लिया था. मैं खूबसूरती के मामले में कहीं नहीं टिकती थी. जब मैं शॉर्टलिस्ट हुई तो मुझे खुद ही हैरानी हो रही थी. मेरे घर में किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि मैं फाइनल तक पहुंच गई हूं. मैंने अपने पिता से इस शर्त पर 2 लाख रुपए लिए कि मैं उन्हें ये पैसे लौटा दूंगी. मुंबई में खाना-पीना, सफर करना, टैक्सी किराया बहुत महंगा था. दुर्भाग्य से मैं अंतिम राउंड में जीत नहीं सकी.'More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












