सौरभ राज के एविक्शन पर श्वेता ने किया रिएक्ट, अर्जुन बिजलानी को फेवर मिलने पर कहा ये
AajTak
श्वेता ने कहा- सौरभ डिर्जविंग कंटेस्टेंट है और एलिमिनेट नहीं होना चाहिए था. लेकिन शो का फॉर्मेट ही ऐसा है कि किसी एक को नॉमिनेट होना ही था. अर्जुन किसी और को चुन सकता था, लेकिन अब ये हो गया है. हम घर भी आ गए हैं.
खतरों के खिलाड़ी 11 खबरों में बना हुआ है. बीते हफ्ते शो से सौरभ राज जैन का एविक्शन हुआ. सौरभ का एविक्शन कईयों को सरप्राइज कर गया. फैंस ने इसे अनफेयर बताया. वहीं सौरभ की पत्नी रिद्धिमा ने भी कई सवाल खड़े किए. एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने भी सौरभ को सपोर्ट किया था. अब श्वेता तिवारी ने इस पर रिएक्ट किया है.More Related News













