
सोशल मीडिया स्टार बन गई थी लड़की, मां ने डिलीट कर दिए 17 लाख फॉलोअर्स वाले अकाउंट्स
AajTak
पिछले एक दशक में इंटरनेट और सोशल मीडिया कम्युनिकेशन के सबसे पावरफुल माध्यम के तौर पर उभर कर आया है. इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक जैसे एप्स ने युवाओं के साथ ही अधेड़ उम्र के लोगों को भी एक पर्सनल ब्रैंड में तब्दील होने का मौका दिया है. हालांकि सोशल मीडिया के अपने कई नुकसान भी हैं जिन्हें देखते हुए एक महिला ने कड़ा कदम उठाया.
पिछले एक दशक में इंटरनेट और सोशल मीडिया कम्युनिकेशन के सबसे पावरफुल माध्यम के तौर पर उभर कर आया है. इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक जैसे एप्स ने युवाओं के साथ ही अधेड़ उम्र के लोगों को भी एक पर्सनल ब्रैंड में तब्दील होने का मौका दिया है. हालांकि सोशल मीडिया के अपने कई नुकसान भी हैं जिन्हें देखते हुए एक महिला ने कड़ा कदम उठाया. ब्राजील में रहने वाली 14 साल की सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर वैंलेटीना सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय थीं. इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स मिलाकर उनके कुल 17 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स थे. हालांकि वैलेंटीना की मां को सोशल मीडिया पर उनका अत्यधिक समय गुजारना नागवार गुजरा और उन्होंने अपनी बेटी का अकाउंट डिलीट कर दिया. फर्नांडा ने एक लोकल न्यूज आउटलेट के साथ बातचीत में कहा कि जब आप 14 साल के होते हैं, तो आप क्या करना चाहते हैं, अपनी लाइफ कैसे बिताना चाहते हैं, इसका अंदाजा काफी कम होता है. लेकिन जब आपकी जिंदगी में 2 मिलियन ऐसे लोग हों जिनसे कभी आप मिले ही ना हों लेकिन जो ये सोचें कि वे आपको जानते हैं, तो हालात और खराब हो जाते हैं.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












