
सोशल मीडिया पर आप भी करते हैं ये काम? लग सकता है 50 लाख तक का जुर्माना, आ रहे नए नियम
AajTak
New rules for social media: आपने गौर किया होगा कि मार्केटिंग का तरीका अब बदल चुका है. पिछले कुछ वक्त से कंपनियां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिए किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करा रही है. ऐसे में सरकार नए नियम लाने वाली है, जिसका सीधा असर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर पड़ेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
विज्ञापन यानी Ads का पारंपरिक तरीका अब तक टीवी और अखबार रहे हैं. रेडियो पर भी हमें बहुत से ऐड्स सुनने को मिलते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड बदला है. जहां अब तक किसी भी तरह के ऐड्स में बड़े चेहरे किसी ना किसी रूप में मौजूद होते थे, अब ऐसा नहीं हो रहा है. सोशल मीडिया ने इस ट्रेंड को बदल दिया है.
सोशल मीडिया पर कई ऐसे इन्फ्लुएंसर मौजूद हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है. कंपनियां ऐसे इन्फ्लुएंसर्स के जरिए ही अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करा रही हैं. हालांकि, इन्फ्लुएंसर्स के प्रमोशन पर सरकार की नजर है और अब इस पर नकेल लगाने की तैयारी चल रही है.
दरअसल, मामला कुछ ऐसा ही कि जब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किसी प्रोडक्ट का प्रोमोशन करता है, तो उसे फॉलोअर्स उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं. कंज्यूमर जो सामान खरीद रहा है, उसकी क्वालिटी गड़बड़ होने वह धोखे का शिकार हो सकता है.
दूसरी तरफ इससे हेल्थी कंपटीशन भी प्रभावित होता है. शिकायत मिलने के बाद उपभोक्ता मंत्रालय ने इस संबंध में दिशानिर्देश जारी करने का फैसला किया है. 24 दिसंबर को उपभोक्ता मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएगी.
गाइडलाइंस तोड़ने पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स पर 50 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. कई इन्फ्लुएंसर्स अपने फॉलोअर्स के बलबूते सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से मार्केटिंग करके पैसा कमाते ही हैं. साथ-साथ किसी भी प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के एवज में महंगे तोहफे या फिर बड़ी रकम लेते हैं. नए नियम आने के बाद इन्फ्लुएंसर्स को इस तरह के गिफ्ट्स या पैसों की जानकारी देनी होगी. ऐसे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जिनके पास फॉलोवर्स की संख्या ज्यादा है और वह ब्रांड प्रमोशन तो करते हैं. मगर फॉलोअर्स को कंटेंट के प्रमोशनल होने की जानकारी नहीं देते हैं. उनके लिए दिक्कत बढ़ सकती है.
नई गाइडलाइंस आने के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को यह जानकारी सार्वजनिक करनी होगी कि वह किसी उत्पाद का प्रमोशन करने के लिए गिफ्ट ले रहा है या फिर पैसे ले रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.

Aaj 17 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 17 जनवरी 2026, दिन- शनिवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , मूल नक्षत्र 8.12 बजे तक फिर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.53 बजे से सुबह 11.12 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.










