
'सैयारा' के गानों को फैंस ने बनाया हिट, मोहित सूरी की फिल्मों के ये गाने भी चार्टबीट पर रहे हैं हिट
AajTak
मोहित सूरी की 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट है. उनकी फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. लेकिन क्या आपने मोहित की इन फिल्मों के गानों को सुना है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट ना सही मगर यूट्यूब पर आज भी ट्रेंड किया करते हैं? आइए, आपको उन्हीं कुछ बेहतरीन गानों के बारे में बताते हैं...
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' अचानक एक बड़े सरप्राइज की तरह बॉक्स ऑफिस पर आई और हर किसी पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब हुई. फिल्म की हाइप रिलीज से पहले इतनी ज्यादा बढ़ गई कि लोग इसे पहले ही दिन देखने के लिए उतावले हो गए. जहां बड़े-बड़े सितारे ऑडियंस को थिएटर्स तक लाने में संघर्ष कर रहे थे, वहीं दो न्यूकमर्स ने ये काम बहुत आसानी से करके दिखाया.
'सैयारा' का सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट इसका म्यूजिक था. फैंस इसके गाने सुनकर दीवाने हो गए थे. हर बार की तरह इस बार भी डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी फिल्मों के गानों से ऑडियंस के दिल को छुआ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोहित की अधिक्तर सभी फिल्मों के गाने हिट साबित हुए हैं.
भले ही उस फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कैसा भी हो. मोहित की फिल्मों के गानों की धूम हमेशा रही है. आज हम आपको उनकी फिल्मों के कुछ बेमिसाल गानों से रूबरू कराएंगे जिन्हें लोग आज भी यूट्यूब या अलग-अलग म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर सुनना पसंद करते हैं.
अगर तुम मिल जाओ (जहर-2005)
बतौर डायरेक्टर मोहित ने अपनी पहली ही फिल्म 'जहर' में कई बेहतरीन गानों से ऑडियंस का दिल जीता था. वैसे तो फिल्म के लगभग सभी गानें सुपरहिट थे. लेकिन 'अगर तुम मिल जाओ' का क्रेज हर तरफ बहुत ज्यादा था. इस गाने की पॉपुलैरिटी एक समय पर इतनी ज्यादा थी कि इसे लोग अपनी शादी की वीडियोज में भी इस्तेमाल किया करते थे.
इस गाने में मोहित की पत्नी एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी ने इमरान हाश्मी के साथ रोमांस किया था. जिसमें शमिता शेट्टी भी कुछ-कुछ जगह नजर आई थीं. 'अगर तुम मिल जाओ' गाने ने फिल्म की कहानी को काफी अच्छे से बिल्कुल शॉर्ट में समझाया था. इसे श्रेया घोषाल ने गाया था और इसका म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था.













