
सुबह पूजा-पाठ, शाम को स्टंट...चर्चा में है मंदिर का ये बाइकर पुजारी
AajTak
केरल के एक मंदिर का 34 वर्षीय पुजारी इन दिनों खूब चर्चा में है. दरअसल , ये पुजारी एक बाइक रेसर है. केरल के कोट्टायम के मूल निवासी उन्नीकृष्णन वीएल मंजूर में पुधुक्कुलमगारा देवी मंदिर में पुजारी हैं . वह शाम में बाइक रेसर बन जाते हैं.
आम तौर पर किसी मंदिर के पुजारी की बात हो तो मन में जो तस्वीर उबरकर आती है वह एक तिलक लगाए, धोती पहने, शांत से बुजुर्ग इंसान की होती है. लेकिन केरल के एक मंदिर के 34 वर्षीय पुजारी ने मानो इस छवि को बदलकर ही रख दिया. दरअसल, केरल के कोट्टायम के मूल निवासी उन्नीकृष्णन वीएल मंजूर में पुधुक्कुलमगारा देवी मंदिर में पुजारी हैं . सुबह की पूजा गतिविधियों के बाद, वह शाम में बाइक रेसर बन जाते हैं.
बाइक स्टंट करता है मंदिर का ये पुजारी
पूजा के बाद, वह अपना हेलमेट, जैकेट और जूते निकालते हैं और ज्यादातर मंदिर के पास ही बाइक स्टंट करते हैं. जो भक्त और स्थानीय लोग उनके इस बदलाव को देखकर आश्चर्यचकित रह जाते थे, उन्हें अब इसकी आदत हो गई है.
कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट हैं, छोड़ी नौकरी
उन्नीकृष्णन ने 2006- 2007 के दौरान स्टंट राइडिंग शुरू की. 2010 में बीएससी कंप्यूटर साइंस के बाद उन्हें कैंपस रिक्रूटमेंट के जरिए नौकरी मिल गई. उन्होंने तीन साल बाद नौकरी छोड़ दी क्योंकि उन्हें लगा कि यह उनके टाइप की नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे एहसास हुआ कि मैं कॉर्पोरेट नौकरी करके खुश नहीं रह सकता. मैंने अपनी नौकरी छोड़ दी और उत्तराखंड की यात्रा पर निकल पड़ा. मैंने 30 दिनों में उत्तराखंड को कवर किया. वह मेरे जीवन में एक बदलाव था."
पहले परिवार नाराज था और फिर...

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











