
'सुना है 370 पर फिल्म आ रही है', बोले पीएम मोदी, यामी गौतम ने कहा शुक्रिया
AajTak
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रियमणि साथ मिलकर फिल्म 'आर्टिकल 370' में नजर आने वाली हैं. अब इस फिल्म पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रियमणि साथ मिलकर फिल्म 'आर्टिकल 370' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी कश्मीर में लगे आर्टिकल 370 को हटाने पर आधारित है. फिल्म में यामी गौतम एक खुफिया अधिकारी के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.
पीएम मोदी ने कही ये बात
जम्मू कश्मीर में एक सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैंने सुना है कि अभी इस हफ्ते 370 पर फिल्म आ रही है. अच्छी बात है लोगों को सही जानकारी मिल जाएगी.' मोदी के इस वीडियो को एक्ट्रेस यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यामी ने लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी को हमारी फिल्म के बारे में बात करते देखना गर्व की बात थी. मैं और मेरी फिल्म उम्मीद करते हैं कि हम आपकी उम्मीद पर खरे उतरेंगे.'
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म 'आर्टिकल 370' में खुफिया अधिकारी बनीं यामी गौतम, पीएमओ ब्यूरोक्रेट (प्रियामणि) के साथ आतंकवाद की सांठगांठ का पर्दाफाश करने की कोशिश करती है. जियो स्टूडियोज और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के मेकर्स की ओर से फिल्म 'आर्टिकल 370' एक हाई ऑक्टेन एक्शन पॉलिटिकल ड्रामा है. इसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य सुहास जांभले ने किया है. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर द्वारा निर्मित यह फिल्म 23 फरवरी 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
मां बनने वाली हैं यामी

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.












