
'सीटी मार' का शूट करते हुए गिरे सलमान, दिशा को संभाला, देखें मजेदार BTS वीडियो
AajTak
जिस सेट पर इस डांस नंबर को फिल्माया गया है, वह काफी विशाल नजर आता है. इस डांस नंबर को फिल्माने में काफी समय और मेहनत लगी है, लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं पूरे क्रू और कलाकारों ने ट्रैक को फिल्माते समय खूब धमाल मचाया है. ट्रैक का हुक स्टेप खूब वायरल हो रहा है.
फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' से हाल ही में रिलीज हुआ डांस नंबर 'सीटी मार' सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. यह गाना सभी रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ पर है और साल का सबसे बड़ा चार्टबस्टर बनने की राह पर भी. इस गाने में विजुअल्स फैन्स को काफी आकर्षित कर रहे हैं. सलमान खान और दिशा पटानी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने योग्य है. सॉन्ग शूट करने में लगा काफी वक्त 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के निर्माताओं ने अब इस गाने का मेकिंग वीडियो साझा किया है. जिस सेट पर इस डांस नंबर को फिल्माया गया है, वह काफी विशाल नजर आता है. इस डांस नंबर को फिल्माने में काफी समय और मेहनत लगी है, लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं पूरे क्रू और कलाकारों ने ट्रैक को फिल्माते समय खूब धमाल मचाया है. ट्रैक का हुक स्टेप खूब वायरल हो रहा है. सलमान खान के कई हुक स्टेप हैं जो फिल्मों के जरिए वायरल हुए हैं. दिशा पटानी के मुताबिक, सलमान के कुछ डांस स्टेप्स को अंजाम देना काफी कठिन था, लेकिन उन्होंने इसे बेहद आसानी और सरलता से निभाया है.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












