
सिर पर टोपी, चेहरे पर रुमाल, हाथ में पिस्टल... डोरबेल बजाकर एयरफोर्स अफसर का मर्डर, मोटिव से अनजान पुलिस!
AajTak
कुछ वक्त पहले ही सौरभ ने आई फोन 16 प्रो खरीदा था, जिसकी कीमत सवा डेढ लाख के आसपास है. सौरभ के पास अपनी एक मंहगी एक रेसर बाइक है. उसे पहले से ही मंहगे मंहगे शौक है. अगर सचमुच उसे जमानत के लिए पैसों की जरुरत होती तो वो या तो मोबाइल नहीं खरीदता या बाइक ही बेच देता.
Air Force Chief Engineer SN Mishra Murder: रात के सवा 3 बजे क्या कोई चोर किसी घर की डोरबेल बजाकर वहां चोरी करने जाएगा? जो चोर पहले से ही तंगी का शिकार हो, क्या वो सस्ते तमंचे खरीदने की बजाय महंगी साइलेंसर वाली पिस्टल खरीदेगा? उस घर के लोग तीन दिनों से बाहर थे. यानि चोर के लिए चोरी करने का ये सबसे बेहतर मौका था. लेकिन इसके बावजूद चोर चोरी करने के बजाय घरवालों के वापस आने का इंतजार करने लगा. क्या ये वाकई मुमकिन है? ये सारे वो सवाल हैं, जिनका जवाब प्रयागराज पुलिस को तलाश करना है. मामला इंडियन एयर फोर्स के एक आला अफसर की हत्या का है, जिसे एयर फोर्स मध्य कमान मुख्यालय परिसर में अंजाम दिया गया.
प्रयागराज के बमरौली इलाके में मौजूद है एयरफोर्स का सेंट्रल एयर कमांड यानि मध्य वायु कमान मुख्यालय. इस कैंपस के अंदर एयरफोर्स के तमाम बड़े अधिकारियों के घर हैं, जिनमें वो अपने परिवार के साथ रहते हैं. ऊंची-ऊंची दीवारें और कटीले तारों की सुरक्षा वाले इस एयरफोर्स कैंपस में आम लोगों की एंट्री नहीं होती है. यहां तक कि मुख्यालय की दीवार पर बड़े-बड़े अक्षरों में चेतावनी लिखी हुई है- ये प्रतिबंधित क्षेत्र यानि रिस्ट्रिक्टड एरिया है, घुसपैठियों को गोली मार दी जाएगी.
एयरफोर्स के इसी मुख्यालय के अंदर एयरफोर्स के एक अफसर के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में काले लिबास में एक नौजवान नजर आ रहा है. सिर पे टोपी है, चेहरा रुमाल से ढका हुआ और हाथ में पिस्टल है. ये घर एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर (वर्क्स) एसएन मिश्रा का है. जिस एयरफोर्स मुख्यालय के गेट पर ये चेतावनी लिखी है कि घुसपैठियों को देखते ही गोली मार दी जाएगी. उसी एयरफोर्स मुख्यालय के अंदर यही नकाबपोश एयरफोर्स के ज्वांइट सेक्रेटरी लेवल के एक अफसर को गोली मारकर बड़े आराम से इस अति सुरक्षित मुख्यालय से निकल जाता है.
एसएन मिश्रा के कत्ल के बाद प्रयागराज पुलिस एक प्रेस कांफ्रेस करती है. इस प्रेस कांफ्रेस में वो बताती है कि एयरफोर्स के अफसर एसएन मिश्रा के घर एक चोर चोरी करने गया था और उसी चोरी के दौरान उसने एसएन मिश्रा को गोली मार दी. पुलिस ने उस चोर और उसके मां-बाप को गिरफ्तार कर केस सुलझा लिया है. प्रयागराज के एडीजी अजय पाल शर्मा कह रहे हैं कि ये एक चोरी का केस था, जिसमें चोर के हाथों एक कत्ल भी हो गया. पर क्या सचमुच यही सच्चाई है? क्या मामला सिर्फ चोरी का था? और क्या चोरी के दौरान अनजाने में ये कत्ल हो गया? या इसके पीछे की साजिश कहीं ज्यादा बड़ी है?
तो चलिए पुलिस की थ्योरी, कत्ल का मकसद और तमाम साजिश और सवाल को एक एक कर समझते हैं. एसएन मिश्रा की पत्नी वत्सल मिश्रा की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक 29 मार्च की सुबह करीब सवा तीन बजे उनके घर की डोरबेल बजी थी. इसके बाद दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई. फिर घर के पिछले हिस्से की खिड़की खोलने की भी कोशिश हुई. शोर सुनकर एसएन मिश्रा जब खिड़की के करीब गए तो खिड़की के बाहर खड़े अनजान शख्स ने उन्हें गोली मार दी. वत्सल मिश्रा का ये बयान बाकायदा पुलिस में भी दर्ज है.
वत्सल मिश्रा के इसी बयान से एक सवाल उठता है, जो पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाता है. सवाल ये कि क्या कभी कोई चोर बाकायदा डोर बेल बजाकर यानि घंटी बजाकर किसी घर में चोरी करने जाएगा. घंटी बजाकर चोरी करने वाले ऐसे चोर की अब तक तो कोई दूसरी मिसाल नहीं मिली है. क्योंकि अमूमन चोर जब भी किसी घर में चोरी करने जाता है तो हमेशा दबे पांव जाता है. शोर मचाकर या घंटी बजाकर नहीं. पुलिस की दूसरी दलील ये है कि सौरभ नाम के जिस चोर को उन्होंने पकड़ा है उसका बड़ा भाई मर्डर के एक केस में कौंशाबी जेल में बंद है. सौरभ को जमानत पर बाहर लाने के लिए पैसों की जरुरत थी. और इसीलिए वो एसएन मिश्रा के घर चोरी करने गया था.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.










