
सिर दर्द हुआ और 1980 में पहुंच गई महिला, स्मार्ट TV और मोबाइल देख हुई हैरान
AajTak
Kim Denicola नाम की 56 साल की महिला 5 साल पहले हल्के सिर दर्द से परेशान होकर अस्पताल पहुंची थीं. यहां कुछ ट्रीटमेंट के बाद जब वह उठीं तो वे खुद को साल 1980 में जीता हुआ बताने लगीं. डॉक्टर भी महिला की कंडीसन से हैरत में हैं.
कुछ घटनाएं या हादसे ऐसे होते हैं जो अचानक ही किसी की पूरी जिंदगी बदलकर रख देती हैं. बीते दिनों एक अमेरिकी महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. Kim Denicola नाम की 56 साल की महिला 5 साल पहले हल्के सिर दर्द से परेशान होकर अस्पताल पहुंची थीं. तब उन्हें या उनके परिवार को बिल्कुल अंदाजा नहीं था आगे जो कुछ होने वाला है वह उनकी सोच से परे है.
...तो खुद को समझने लगी टीनएजर
दरअसल, अस्पताल में जब वे उठीं तो किसी टीनएजर लड़की की तरह से बर्ताव करने लगीं. उन्हें बिलकुल अंदाजा नहीं था उनकी शादी हो चुकी है, उनके दो बच्चे और नाती पोते भी हैं. वो खुद को साल 1980 में देख रही थीं.
हैरानी की बात है कि मामूली सिर दर्द ने उन्हें तीन दशक पीछे पहुंचा दिया था और उनकी तीस सालों की यादाश्त पूरी तरह से मिट गई थी.
ये क्या साल है? मैंने जवाब दिया- हां 1980
न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार- किम को एक्टेंसिंव एमेंसिया नाम की की कंडीशन थी जिसके चलते ये सब हुआ था. आज वे 61 साल की जानती हैं कि वे अपनी जिंदगी के 30 साल भूल चुकी हैं. किम ने याद करते हुए बताया कि जब मैं जागी तो एक नर्स ने मुझसे पूछा- तुम्हें पता है क्या साल है और तुम कहा हो?

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











