
सिद्धू मूसेवाला की मां को हुए जुड़वा बच्चे? पिता बलकौर सिंह ने बताया सच
AajTak
रिपोर्ट्स हैं सिद्धू मूसेवाला की मां ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. सोशल मीडिया और सिद्धू मूसेवाला के फैनक्लब पर चल रही इन सभी अटकलों पर अब सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा जो भी न्यूज होगी उसे परिवार शेयर करेगा. उन्होंने अटकलों पर फैंस से यकीन ना करने की अपील की है.
पिछले दिनों दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस को गुडन्यूज सुनने को मिली. उनकी मां के प्रेग्नेंट होने की खबर आई. 58 साल की उम्र में चरण कौर दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरण कौर ने प्रेग्नेंसी के लिए IVF का सहारा लिया है. अब सोशल मीडिया पर चरण कौर के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें हैं.
मूसेवाला की मां को हुए जुड़वा बच्चे?
अटकले हैं सिद्धू मूसेवाला की मां किसी भी वक्त बच्चे को जन्म दे सकती हैं. ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि सिंगर की मां ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. सोशल मीडिया और सिद्धू मूसेवाला के फैनक्लब पर चल रही इन सभी अटकलों पर अब सिंगर के पिता बलकौर सिंह ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिख पत्नी के जुड़वा बच्चों को जन्म देने का सच बताया है.
मूसेवाला के पिता का रिएक्शन
बलकौर सिंह ने लिखा- हम सिद्धू के फैंस के आभारी हैं जो हमारे परिवार को लेकर इतना चिंतित हैं. मेरी फैमिली को लेकर कई सारी अटकलें चल रही हैं. मेरी विनती है इन सभी रूमर्स पर यकीन ना करें. जो भी खबर होगी, परिवार आप सबके साथ शेयर करेगा.
सिद्धू मूसेवाला के पिता के इस रिएक्शन के बाद उम्मीद है अफवाहों पर विराम लगेगा. सिद्धू के फैंस जल्द खुशखबरी सुनने की उम्मीद कर रहे हैं. मूसेवाला परिवार में किलकारी गूंजने को लेकर सभी सुपर एक्साइटेड हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











