
'सास' के साथ रुपाली की मस्ती, 'दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी' गाने पर किया डांस
AajTak
रुपाली और अल्पना ने शूटिंग से समय निकालकर एक मजेदार वीडियो बनाया है. इस वीडियो में दोनों कभी खुशी कभी गम में काजोल और फरीदा जलाल के पॉपुलर सीन को इनैक्ट करती दिखाई दे रही हैं.
अनुपमां सीरियल की सास-बहू यानी रुपाली गांगुली और अल्पना बुच शो में अपनी एक्टिंग से सभी की चहेती बन गई हैं. अनुपमा के किरदार में रुपाली और लीला शाह (बा) के रोल में इस सास-बहू की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. पर्दे पर इस ऑन-स्क्रीन सास-बहू की जोड़ी ने जबरदस्त ड्रामा किया है, अब ऑफ-स्क्रीन भी दोनों की केमिस्ट्री लोगों का मनोरंजन कर रही है.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












