
सास का जोड़ा-दादी की जूलरी, जब एक्ट्रेस ने वेडिंग लुक को दिया खानदानी टच
AajTak
एक्ट्रेस यामी गौतम ने पिछले हफ्ते अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर फैंस को सरप्राइज दिया. उनकी शादी की फोटोज अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्होंने डायरेक्टर और राइटर आदित्य धर संग शादी की है.
एक्ट्रेस यामी गौतम ने पिछले हफ्ते अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर फैंस को सरप्राइज दिया. उनकी शादी की फोटोज अभी तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. उन्होंने डायरेक्टर और राइटर आदित्य धर संग शादी की है. यामी की ये शादी काफी ट्रेडिशनल तरीके से हुई. शादी में गेंदे को फूल और केले के पत्तों से सजावट हुई. यहां तक कि यामी ने शादी में अपनी मां की 33 साल पुरानी साड़ी पहनी. उन्होंने मेकअप भी खुद से किया. यामी ने अपने शादी के लुक को फैमिली वैल्यू से जोड़ते हुए पूरा किया.More Related News

'धुरंधर 2' का टीजर बनकर तैयार है. इसके सेंसरबोर्ड सर्टिफिकेशन की प्रोसेस भी पूरी हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक टीवी के एफ टी ने इसे ए सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट ने इस बात को पुख्ता कर दिया है कि धुरंधर 2 में इंटेंस एक्शन और खून खराबा देखने को मिलेगा. इसका टीजर 23 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म बॉर्डर 2 के साथ अटैच किया जाएगा.












