
सालों बाद टीवी पर लौटेगी 'तुलसी', फैंस करने लगे 'अनुपमा' से तुलना, एक्टर बोला- जो अच्छा है...
AajTak
एकता कपूर का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दूसरे सीजन के साथ टीवी पर वापस आ रहा है. इस बीच फैंस 'अनुपमा' शो के साथ इसकी तुलना करने में लगे हुए हैं. अब एक्टर हितेन तेजवानी ने अपने शो की दूसरे शो संग तुलना पर रिएक्ट किया है.
स्टार प्लस पर बहुत जल्द टीवी की सबसे पसंदीदा बहू 'तुलसी' की वापसी होने वाली है. एकता कपूर का सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अपने दूसरे सीजन के साथ लौटने वाला है. मगर सीरियल की रिलीज से पहले फैंस इसकी तुलना 'अनुपमा' से करने लगे हैं. वो शो के बारे में काफी कुछ लिख रहे हैं. अब इसी बात पर एक्टर हितेन तेजवानी का रिएक्शन सामने आया है.
अनुपमा से हो रही तुलसी की तुलना, क्या बोले हितेन?
जबसे सीरियल 'क्योंकि सास भी...' के नए सीजन का प्रोमो रिलीज हुआ है. फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. शो देखने के लिए हर कोई बेताब है. मगर इसी बीच कई फैंस ऐसे भी हैं जो 'अनुपमा' शो को लेकर कई सारे बातें कह रहे हैं. दोनों शोज को लेकर तुलना की जा रही है कि कौन सबसे बेहतर होगा.
अब इन्हीं सब बातों पर शो में काम कर रहे एक्टर हितेन तेजवानी का रिएक्शन सामने आया है. टेली मसाला संग बातचीत में उन्होंने कहा, 'अब हम आ रहे हैं, हमें आने तो दीजिए. फिर बाद में आप लोग ही फैसला करेंगे कि कौन क्या है. हम कौन होते हैं कुछ बोलने वाले. जो चीज अच्छी है, वो अच्छी है. जो अच्छी नहीं है, आप मालिक हो आपको पता है. सभी को पता है.'
'फैंस हैं, सब वो ही तय करते हैं. उन्हें जो चीज पसंद आती है वो तुरंत पसंद आ जाती है. लेकिन जब नहीं आती, वो तुरंत बता देते हैं. आजकल की ऑडियंस इस मामले में बहुत समझदार है. हम लोग किसी को नीचा दिखाने या कुछ नीचे करने नहीं आ रहे हैं. एक पुरानी याद है. मुझे पूरा भरोसा है कि एकता मैम चाहती हैं कि कुछ लाएं, जिससे हम आज के टाइम की बात कर पाएं.'
क्या है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की कास्ट?













